Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये है रॉकलैंड रैंच, यहां एक आदमी की 3 बीवियां, कम होगी तो नहीं मिलेगा स्‍वर्ग, जानते हैं क्‍या है परंपरा

हमें फॉलो करें ये है रॉकलैंड रैंच, यहां एक आदमी की 3 बीवियां, कम होगी तो नहीं मिलेगा स्‍वर्ग, जानते हैं क्‍या है परंपरा
, सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (17:00 IST)
इस दौर में जहां एक पत्‍नी के साथ ही लोगों की खि‍टपिट होती रहती है, वहीं एक जगह ऐसी भी है जहां एक आदमी की कम से कम 3 बीवियां हैं। इस खास मान्‍यता वाले राज्‍य ने अपनी एक अलग ही दुनिया बना रखी है। आइए जानते हैं कौनसा राज्‍य है और क्‍या है यहां की मान्‍यता।

पश्चिमी अमेरिका के इस राज्य का नाम है ऊटा। यहां मौजूद तमाम पहाड़ियों के बीच एक ऐसी पहाड़ी है, जहां करीब 100 से अधिक लोग रहते हैं।

ये लोग न तो आदिवासी हैं और ना ही प्रवासी। लेकिन इन्होंने अपना अलग समुदाय बना लिया है। ये सभी लोग एक कट्टरपंथ मोरमन को मानने वाले हैं, जहां हर आदमी की एक से अधिक पत्नियां हैं।

इस चट्टान पर करीब 15 परिवार रहते हैं, इस चट्टान को रॉकलैंड रैंच कहा जाता है। यहां के लोग मानते हैं कि एक से अधिक पत्नी होने का मतलब है कि मरने के बाद स्वर्ग मिलना।

कहा जाता है कि यहां रहने वाले मोरमन लोग 1970 के दशक में यहां आए थे। इस पंथ की शुरुआत बॉब फॉस्टर ने की थी। फॉस्टर एक अध्यापक था, जिसकी 3 पत्नियां और 38 बच्चे थे। बहुविवाह करने के चलते बॉब फॉस्टर को जेल हुई थी। जब वो जेल से रिहा हुआ, उसने अपना अलग समुदाय ही बना लिया अपनी पत्नियों के साथ वो रॉकलैंड रैंच में रहने लगा।

उसकी सोच से सहमत और उसे फॉलो करने वाले कुछ ईसाई कट्टरपंथी भी उसके साथ रॉकलैंड रैंच पर रहने लगे। धीरे-धीरे यह एक बड़ा परिवार बन गया। ऐसा माना जाता है अब भी वहां रहने वाले बहुत से लोग बॉब फॉस्टर के ही बच्चे हैं।

रॉकलैंड रैंच को कई जगहों से डायनामाइट से उड़ाया गया है जिससे बड़ी-छोटी गुफाएं बन गई हैं। इन्हीं गुफाओं में लोग घर बनाकर रहते हैं और जैसे-जैसे परिवार बढ़ता जाए, घरों की संख्या भी बढ़ती जाती है। शुरुआती दौर में यहां सिर्फ एक जनरेटर था और टॉयलेट्स की सुविधाएं भी नहीं थीं।

अब मोरमन समुदाय आत्मनिर्भर बन चुका है। यहां अपने खेत हैं, सौर ऊर्जा के स्रोत हैं, पोल्ट्री फार्म हैं और साथ ही हाईवे को जोड़ने वाली सड़क है।

दरअसल, अमेरिका में बहुविवाह की मान्यता नहीं है। इसी वजह से बॉब फॉस्टर को जेल में बंद किया गया था। इसलिए समाज की मुख्य धारा से अलग इस समुदाय ने अपनी अलग दुनिया बसा ली है।

एक रिपोर्ट के मुताबि‍क यहां के लोग शांतिप्रिय हैं। सभी पत्नियां आपस में प्रेम से रहती हैं। उन पर बहुविवाह की प्रथा किसी ने थोपी नहीं है, बल्कि ये उनकी खुद की ही चॉइस है। हालांकि मरीना मॉरिसन नाम की महिला ने बताया कि वो अभी भी अपने पति को उसकी बाकी दो पत्नियों के साथ देखने की आदि नहीं हो पाई हैं।

उनका कहना है कि वो कोशिश कर रही हैं कि उनके मन से जलन की यह भावना ख़त्म हो जाए। उनके पति की उनके अलावा 2 और पत्नियां हैं, जिनमें से एक उनके साथ ही उनके घर में रहती हैं, वहीं दूसरी का घर पड़ोस में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यश बैंक के डायरेक्टर व सीईओ प्रशांत कुमार पहुंचे इंदौर, लोगों को दिया स्वच्छता का श्रेय