बरेली (उप्र)। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सेना के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी करने वाली तीन छात्राओं के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि छात्राओं के खिलाफ गैरजमानती धारा 505 (1) ए के साथ आईटी एक्ट की धारा 66 लगाई गई है।
भारतीय पशु चिकित्सा शोध संस्थान में पढ़ने वाली तीन कश्मीरी छात्राओं ने पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
मामला अभिसूचना शाखा के माध्यम से आईवीआरआई प्रबंधन तक पहुंचा तो जांच में छात्राओं को दोषी पाया गया। एक छात्रा का नाम काटते हुए बाकी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।