पुलवामा एनकाउंटर में लश्कर का एक आतंकी ढेर, 2 आतंकी भागे

Webdunia
सोमवार, 7 अगस्त 2017 (07:53 IST)
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है जबकि एक जवान घायल हो गया और दो आतंकी जख्मी हालत में भाग निकले। मारा गया आतंकी उमर लश्कर के अबु इस्माइल ग्रुप का बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने मौके से एक AK-47 भी बरामद की है। ऑपरेशन में पुलिस, सीआरपीएफ और 50 आरआर के जवान शामिल थे।
 
उल्लेखनीय है कि इस साल सेना ने जम्मू-कश्मीर में अब तक 124 आतंकियों को मार गिराया है।
 
गौरतलब है कि शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया था।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा के सम्बुरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद 50 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SoG) के जवानों ने रविवार शाम ऑपरेशन चलाया था। सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम सम्बुरा के अकरम दार मोहल्ला पहुंची, इस दौरान वहां मौजूद आतंकियों ने फायर करना शुरू कर दिया। 
 
सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को घेर लिया था। बताया जा रहा है कि भागे आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अयूब ललहारी भी शामिल है जबकि दूसरा आतंकी रहमान है। अयूब पुलवामा का ही रहने वाला है, वहीं रहमान पाकिस्तानी आतंकी है। इनके साथ मौजूद तीसरे आतंकी उमर को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।
 
फरार आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके की छानबीन की जा रही है, साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। घाटी में सुरक्षाबलों का बीते एक हफ्ते में ये सातवां ऑपरेशन है। हाल ही में सेना ने घाटी में मौजूद आतंकियों की लिस्ट तैयार की थी। इस लिस्ट के आधार पर अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
 
गौरतलब है कि हाल ही में सुरक्षाबलों ने घाटी में ऑपरेशन ऑलआउट के तहत लश्कर-ए तैयबा के कमांडर अबु दुजाना को भी मार गिराया है। काफी समय से सुरक्षाबलों की नजर दुजाना पर थी. दुजाना पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। (एजेंसी)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

मायावती का बड़ा फैसला, बसपा नहीं लड़ेगी उपचुनाव

Uttarakhand : केदारनाथ में कांग्रेस को भारी पड़ा नकारात्मक प्रचार, जनता ने विकास पर लगाई मुहर

LIVE: संसद में अडाणी मामले में मचेगा घमासान, कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक से पहले की यह मांग

संभल में भारी तनाव, मस्जिद सर्वे के लिए आई टीम पर हमला, क्षेत्र छावनी में तब्दील

अगला लेख