Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुणे हिंसा: जिग्नेश मेवाणी, उमर खालिद के खिलाफ मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुणे हिंसा: जिग्नेश मेवाणी, उमर खालिद के खिलाफ मामला
पुणे , गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (12:46 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में भड़की जातीय हिंसा के मामले में दलित नेता और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्रनेता उमर खालिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
 
जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के खिलाफ महाराष्ट्र के विश्राम बाग पुलिस स्टेशन में सेक्शन 153(A), 505 और 117 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
 
एक शिकायतकर्ता के मुताबिक, दोनों ने भड़काऊ भाषण दिए थे जिसके चलते कार्यक्रम के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा और हिंसा हुई। इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया।
 
मेवाणी और खालिद ने यहां ‘एल्गार परिषद’ में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम का आयोजन शहर के शनिवार वाडा में गत 31 दिसंबर को भीमा-कोरेगांव की लड़ाई के 200 साल पूरे होने के मौके पर किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान ने किया 'अर्थ-1' का धमाका