अमानवीय सजा! छात्राओं को घुटने के बल चलाया...(वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया
गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (14:31 IST)
छत्तीसगढ़ में छात्राएं देर से स्कूल पहुंची तो शिक्षकों ने अमानवीय सजा सुना दी। सजा के तौर पर छात्राओं को कंकड़ भरी सड़क पर घुटने के बल चलना पड़ा। इस दौरान छात्राएं दर्द से कराह रही थीं। 
गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ के हाईस्कूल में लड़कियों को जमीन पर पर घुटने के बल चलवाया गया। दरअसल, लड़कियां निर्धारित समय के बाद स्कूल पहुंची थीं। इससे नाराज शिक्षकों ने बच्चियों को स्कूल के बाहर कंकड़ भरी सड़क पर घुटने के बल चलने की सजा सुना दी।
 
जब छात्राएं दर्द से कराहते हुए जमीन पर घुटने के बल चल रही थीं, उस दौरान गांव के ही एक युवक ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया। युवक की मानें तो उसे छात्राओं को दी गई सजा को देखकर बुरा लगा, जिसके चलते उसने इस घटना का वीडियो बना लिया।
गांव के पंच सुकालु राम की मानें तो इससे पहले भी शिक्षकों द्वारा छात्राओं को इस तरह की अमानवीय सजा देने की शिकायतें उनके पास आ चुकी हैं। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। छात्राओं को सजा देने वाला यह वीडियो वायरल हो गया है। 
 
दूसरी ओर स्कूल के प्रिंसिपल माधव साहू से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह तो स्वीकार किया कि इस तरह की सजा देना नियमों के खिलाफ है, लेकिन इसके बावजूद उनके स्कूल में इस तरह की सजा क्यों दी गई इसका जवाब उनके पास नहीं था।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

अगला लेख