Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गैंगस्टर से आतंकी बने अर्श दल्ला का सहयोगी गुजरात से गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Punjab police arrests close aide of gangster-turned-terrorist Arsh Dalla from Gujarat

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ , सोमवार, 26 मई 2025 (17:25 IST)
Terrorist Arsh Dalla's associate arrested : गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्श दल्ला के एक करीबी सहयोगी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। लविश कुमार को गुजरात पुलिस की मदद से अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। वह विदेश में रहने वाले अर्श दल्ला और जिंदी मेहंदीपुरिया (मारे गए आतंकवादी तेजा मेहंदीपुरिया का भाई) का करीबी सहयोगी है। वह विदेश स्थित आकाओं के साथ लगातार संपर्क में था और पंजाब में एक सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
 
पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि लविश कुमार को गुजरात पुलिस की मदद से अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया।
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, वह विदेश में रहने वाले अर्श दल्ला और जिंदी मेहंदीपुरिया (मारे गए आतंकवादी तेजा मेहंदीपुरिया का भाई) का करीबी सहयोगी है। उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अर्श दल्ला के निर्देशों के तहत काम कर रहा लविश, पीड़ितों को डराने के लिए गोलीबारी सहित जबरन वसूली में संलिप्त था।
 
डीजीपी ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या, गोलीबारी कर जबरन वसूली का प्रयास और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। यादव ने कहा, लविश ने शराब के एक ठेकेदार की जानकारी जुटाई और उससे 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। वह विदेश स्थित आकाओं के साथ लगातार संपर्क में था और पंजाब में एक सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंध वाले आतंकवादी-गैंगस्टर गिरोह के खिलाफ हमारे जारी अभियान में ये गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण कदम है। यादव ने कहा कि अन्य आतंकवादियों की पहचान करने और इसके संबंधों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। यादव ने कहा, हम इस अंतरराज्‍यीय अभियान में उत्कृष्ट सहयोग के लिए गुजरात पुलिस और डीजीपी गुजरात को हार्दिक धन्यवाद देते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्योति मल्होत्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, 4 पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में थी