राष्ट्रीय राजमार्ग पर 13 फीट लंबा अजगर...

Webdunia
रविवार, 31 जुलाई 2016 (08:59 IST)
मथुरा। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (संख्या-दो) पर शनिवार को अचानक एक लंबा-चौड़ा सांप निकल आया जिससे राह चलते लोगों व वाहन चालकों के बीच खलबली मच गई। उसे पकड़ने वाली संस्था का कहना है कि यह अजगर देश के ‘इंंडियन रॉक पाइथन‘ की नस्ल का था और यह प्रजाति धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है।
 
बाद में, अजगर देखे जाने की जानकारी मिलने पर वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कार्य करने वाली गैरसरकारी संस्था 'वाइल्ड लाइफ एसओएस' की रैपिड एक्शन टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आखिर उस 13 फीट लंबे अजगर को पानी भरे गहरे गड्ढे में से बरामद कर लिया।
 
संस्था की पीआरओ सुविधा भटनागर ने बताया कि शनिवार को संस्था के वन्यजीव संरक्षण केंद्र पर सूचना मिली कि राजमार्ग पर मथुरा-आगरा के बीच शेरजंग बाबा की दरगाह के निकट एक लंबे-चौड़े अजगर को सड़क की ओर आते देखा गया है।
 
सूचना के बाद राजमार्ग पर हड़कंप मच गया। वाहन चालक रुक-रुक कर उसे देखने लगे। स्थिति यह थी कि अजगर खुद भयभीत हो अपनी जान बचाने का प्रयास करने लगा और जल्द ही वह राजमार्ग के विस्तार के लिए खोदे गए एक ऐसे गहरे गड्ढे में जाकर दुबक गया जो कुछ समय पहले बरसे पानी से लबालब भरा हुआ था।
 
भटनागर ने बताया कि तब वन्यजीव संरक्षण केंद्र निदेशक डॉ. बीजू राज के नेत्रृत्व में भेजी गई तीन सदस्यीय रैपिड एक्शन टीम ने दो घण्टे के अनवरत प्रयास से उसे उस गड्ढे से निकाल लिया तथा उसके लिए उपयुक्त पर्यावास (जंगली क्षेत्र) में छोड़ दिया गया।
 
डॉ. राज ने बताया कि अज़गर स्वस्थ था तथा उसकी हालत भी ठीक थी। संयोग से अनजान लोगों की छेड़छाड़ से उसे कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा था। तौलने पर उसका वजन 24.5 किग्रा था।
 
संस्था के सह-संस्थापक कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि जहरीला न होते हुए भी होते हुए भी अजगर द्वारा काटा जाना अथवा किसी जीव को अपनी कुंडली में जकड़ लेना बेहद घातक हो सकता है।
 
उन्होंने कहा कि इंडियन रॉक पायथन उनके पनपने के लिए अनुकूल पर्यावास में कमी के चलते विलुप्त होने लगे हैं। इसके अलावा आबादी में कमी का एक बड़ा कारण उनका अवैध शिकार और उन्हें अवैध रूप से पालने की प्रवृत्ति भी है। (भाषा) 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

धीरेंद्र शास्त्री बोले-ऑपरेशन सिंदूर झांकी है, हल्दी, मेहंदी बाकी है

Weather Update: मुंबई में मूसलधार बारिश का अलर्ट, केरल में जल्द दस्तक देगा मानसून

आसिम मुनीर का प्रमोशन, पाकिस्तान ने क्यों बनाया फील्ड मार्शल?

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर खुलेगी पाकिस्तान की पोल, शिंदे के नेतृत्व में आज UAE रवाना होगा पहला डेलिगेशन

भारत के हाथ लगी नवीनतम चीनी मिसाइल, टेक्नोलॉजी का हो सकता है खुलासा

अगला लेख