Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूज एंकर राधिका कौशिक की हत्या के आरोप में वरिष्ठ सहकर्मी एंकर गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूज एंकर राधिका कौशिक की हत्या के आरोप में वरिष्ठ सहकर्मी एंकर गिरफ्तार
, सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (11:15 IST)
नोएडा। जिले के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्टा सोसायटी में रहने वाली न्यूज एंकर राधिका कौशिक की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को उसके संस्थान में ही काम करने वाले एक वरिष्ठ न्यूज एंकर को गिरफ्तार किया है।
 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह सेक्टर 77 के अंतरिक्ष फॉरेस्टा सोसायटी में रहने वाली न्यूज एंकर राधिका कौशिक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। इस मामले में उसके चाचा योगेश कौशिक ने महिला के सहकर्मी न्यूज एंकर राहुल अवस्थी को नामित करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
 
एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को ऐसे प्रमाण मिले हैं कि हत्या में उसके दोस्त राहुल अवस्थी का हाथ है। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर को पुलिस ने राहुल अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शपथग्रहण की खुशियों के बीच कांग्रेस को लगा झटका, सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगों में उम्रकैद की सजा