गुजरात में बारिश का कहर, 11000 से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर भेजा

Webdunia
सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (21:33 IST)
Heavy rain in Gujarat: गुजरात में रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण वडोदरा, भरूच, नर्मदा, दाहोद, पंचमहल, आनंद और गांधीनगर जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले 11 हजार 900 लोगों को आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि 270 फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
 
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने एक बयान में कहा कि गिरे हुए पेड़ों को हटाकर सड़कें साफ करने का काम जारी है। अधिकारियों के अनुसार, सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जल स्तर 40 फुट तक बढ़ने के बाद पिछले दो दिनों में भरूच जिले में नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले 6000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
 
भरूच शहर और तहसील के कई इलाके और अंकलेश्वर के कई इलाकों और गांवों में अब भी घुटनों तक पानी भरा है, हालांकि सोमवार सुबह से पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है।
 
गोल्डन ब्रिज पर नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर : भरूच जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (BDERC) के एक अधिकारी ने कहा कि अंकलेश्वर को भरूच से जोड़ने वाले ‘गोल्डन ब्रिज’ पर नर्मदा नदी का वर्तमान जल स्तर 37.72 फुट है, जो खतरे के निशान 28 फुट से लगभग 10 फुट ऊपर है। रविवार को सरदार सरोवर बांध (एसएसडी) से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण पुल पर नदी का जल स्तर 40 फुट तक पहुंच गया था।
 
भरूच शहर में डांडिया बाजार और अन्य क्षेत्र तथा अंकलेश्वर शहर तथा तालुका में कई मुहल्ले और गांव अब भी घुटनों तक पानी में डूबे हुए हैं। बीडीईआरसी अधिकारी ने कहा कि स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है क्योंकि पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है। गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि वह प्रभावित जिलों के कलेक्टरों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
 
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ दोनों के 10-10 दलों की मदद से जहां भी जरूरत है वहां राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। कुल मिलाकर, वडोदरा, भरूच, नर्मदा, दाहोद, पंचमहल, आनंद और गांधीनगर जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 11 हजार 900 लोगों को आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया गया।
 
270 नागरिकों को बचाया : उन्होंने कहा कि प्रशासन ने फंसे हुए 270 नागरिकों को बचाया, जबकि गिरे हुए पेड़ों को हटाकर सड़कें साफ करने का काम जारी है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बीच, सेना के जवानों ने 48 घंटे के अभियान के बाद वडोदरा जिले के कर्जन तालुका से गुजरने वाली नर्मदा नदी में एक छोटे से द्वीप पर फंसे 12 लोगों को बचाया।
 
इसमें कहा गया है कि 48 घंटे के बचाव अभियान के बाद, सेना के जवानों ने महिलाओं और बच्चों सहित इन 12 लोगों को नावों की मदद से सोमवार सुबह सफलतापूर्वक बचाया और किनारे पर लेकर आए।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि (सोमवार को) सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान अरवल्ली, महिसागर, पंचमहल और साबरकांठा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हुई। आईएमडी ने सोमवार और मंगलवार को पूरे गुजरात में कई स्थानों पर 'हल्की से मध्यम' बारिश की भविष्यवाणी की है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

Narayana Health ने सर्जरी के लिए किया 1 करोड़ रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस लॉन्च

मणिपुर की स्थिति को लेकर संसद में बोले पीएम मोदी, सरकार स्थिति सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयासरत

पेपर लीक मामले में राज्यसभा में क्या बोले पीएम मोदी?

हाथरस मामले में जांच रिपोर्ट में खुलासा, चरणों की धूल पाने की होड़ में गई भक्तों की जान

live : पेपरलीक मामले में राज्यसभा में क्या बोले PM Modi?

अगला लेख
More