Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Update : केरल के कई हिस्सों में बारिश, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

हमें फॉलो करें Weather Update : केरल के कई हिस्सों में बारिश, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

तिरुवनंतपुरम , शनिवार, 13 जुलाई 2024 (23:50 IST)
Rain in various parts of Kerala : केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को राज्य के 4 उत्तरी जिलों में 3 दिन के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। आईएमडी ने कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में ‘ऑरेंज अलर्ट’ और प्रदेश के 9 अन्य जिलों के वास्ते दिन के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।
 
मौसम विभाग ने दिन में पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टयम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों के कुछ स्थानों में गर्जन और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसने 14 से 16 जून तक राज्य के मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।
‘ऑरेंज अलर्ट’ यानी 11 से 20 सेमी के बीच बहुत भारी बारिश और ‘यलो अलर्ट’ का मतलब 6 से 11 सेमी के बीच भारी बारिश है। आईएमडी ने बताया कि उत्तरी गुजरात और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवात के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों के दौरान केरल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ व्यापक वर्षा होगी।
मौसम की चेतावनी के मद्देनजर केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों को पेड़ों के नीचे न खड़े होने या वाहन नहीं खड़े करने को लेकर परामर्श दिया। केएसडीएमए ने कहा कि तेज हवाओं के कारण पेड़ गिर सकते हैं। अधिकारियों ने छप्पर, चादर या असुरक्षित घरों में रहने वालों को सुरक्षित भवनों में जाने का परामर्श दिया।
 
ऊंची लहरें और तूफान आने की आशंका : इस बीच, आईएमडी ने खराब मौसम और तेज हवाओं की संभावना के कारण मछुआरों को 13 से 17 जून तक केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों में समुद्र में न जाने की सलाह दी है। भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने भी कहा कि रविवार तक केरल और तमिलनाडु तटों पर ऊंची लहरें और तूफान आने की आशंका है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत