बारिश से बेहाल मुंबई में बेस्ट ने चलाई अतिरिक्त बसें

Webdunia
बुधवार, 30 अगस्त 2017 (17:33 IST)
मुंबई। मुंबई नगर निकाय की परिवहन इकाई बेस्ट ने 100 से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर भारी बारिश के चलते ठप हुईं उपनगरीय रेल सेवाओं के कारण आवागमन में आ रही परेशानियों को कम करने का प्रयास किया है।
 
बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर फंसे यात्रियों को अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए मंगलवार को से ही अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है।
 
बेस्ट के प्रवक्ता मनोज वराडे ने कहा कि हमने महत्त्वपूर्ण मार्गों पर मंगलवार को 109 अतिरिक्त बसों का संचालन किया और बुधवार को भी कोलाबा-ठाणे मार्ग पर अतिरिक्त बसें चला रहे हैं। बेस्ट तकरीबन 4,000 बसों के बेड़े की मदद से मुंबई के यातायात नेटवर्क में अहम भूमिका निभाता है।
 
मंगलवार रात दफ्तरों और दूसरी जगहों पर फंसे हजारों लोग मध्य और पश्चिम रेलवे पर रेल सेवाएं बहाल होने के बाद अपने घर पहुंचे। पश्चिम रेलवे लाइन पर सेवाएं मंगलवार को आधी रात के बाद और मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर सीएसएमटी तथा कल्याण के बीच रेल सेवाएं बुधवार को सुबह बहाल हुईं। हालांकि मध्य रेलवे द्वारा संचालित हार्बर लाइन पर सेवाएं अब भी ठप हैं।
 
कुछ लोग ऐसे भी थे, जो घर नहीं गए और दफ्तर में ही रूककर बुधवार को की ड्यूटी शुरू कर दी। कुछ मुंबईकरों ने बृहन्मुंबई नगर पालिका के खराब आपदा प्रबंधन पर रोष जताया वहीं कुछ का कहना था कि महाराष्ट्र सरकार को बुधवार को की सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर देनी चाहिए। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को लोगों को सलाह दी थी कि जब तक बहुत आवश्यक ना हो, वे घर से नहीं निकलें।
 
मंगलवार को, 12 घंटे में हुई 300 मिमी बारिश से शहर के ज्यादातर हिस्सों में जीवन थम सा गया था। बारिश में फंसे लोगों ने धार्मिक स्थलों, नगरीय निकाय के स्कूलों, रेलवे स्टेशनों, दफ्तरों और कॉर्पोरेट पार्क जैसे स्थानों पर शरण ली। सड़क यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।
 
मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया कि बांद्रा वर्ली सी-लिंक से हवाईअड्डे की ओर यातायात अब सामान्य हो रहा है। लेकिन वकोला में जल-भराव के कारण दक्षिण की ओर यातायात अब भी बहुत धीमा है। बीएमसी ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उनसे काम पर लौटने को कहा है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

अगला लेख