Dharma Sangrah

राजा रघुवंशी हत्या मामले में प्रेम त्रिकोण या कुछ और... मेघालय के DGP बोले- इस एंगल से भी हो रही जांच

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 16 जून 2025 (22:48 IST)
Raja Raghuvanshi murder case : मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) इदाशीशा नोंगरांग ने सोमवार को  कहा कि सोहरा में इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रहे जांच  अधिकारी प्रेम त्रिकोण को एकमात्र मकसद नहीं मान रहे हैं और वे विभिन्न अन्य  पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं। नोंगरांग ने कहा, हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले  में कुछ और भी पहलू हो सकते हैं। यह असामान्य बात है कि शादी के कुछ दिनों के  भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल बैठी। इस सिलसिले में 9 जून को राजा की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज और 3 हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है।
 
नोंगरांग ने कहा, हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले  में कुछ और भी पहलू हो सकते हैं। यह असामान्य बात है कि शादी के कुछ दिनों के  भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल बैठी। उन्होंने कहा, हम इस हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं। हमारे  पास पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। हमारे पास एक  ठोस मामला है।
ALSO READ: Raja Raghuvanshi murder case : नरबलि के लिए सोनम ने की राजा रघुवंशी की हत्या, भाई का आरोप, जताई तंत्र-मंत्र की आशंका
सोनम (25) और राजा (29) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 21 मई को  हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी से होते हुए मेघालय पहुंचे थे। वे दोनों 23 मई को  पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंगरियाट गांव में एक होमस्टे से निकलने के  कुछ घंटों बाद ही लापता हो गए थे।
 
राजा का क्षत-विक्षत शव दो जून को वेइसाडोंग जलप्रपात के निकट एक घाटी में पाया  गया। सोनम की तलाश जारी रही, जो नौ जून की सुबह लगभग 1,200 किलोमीटर  दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और पुलिस द्वारा उसके प्रेमी तथा तीन  हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया।
ALSO READ: कामाख्या मंदिर जहां राजा रघुवंशी को लेकर गई थी पत्नी सोनम माना जाता है तांत्रिकों और अघोरियों का गढ़, जानिए मंदिर के रहस्य
डीजीपी ने बताया कि सोनम ने जांच अधिकारियों को बताया कि राजा के जो आभूषण  गायब हुए थे, उन्हें एक खास जगह पर रखा गया था। उन्होंने कहा, हम  इसकी जांच करेंगे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को मंगलवार दोपहर 12 बजे के  आसपास सोहरा ले जाया जाएगा जहां अपराध की कड़ियां जानने का प्रयास किया  जाएगा।
 
पुलिस के अनुसार, राज के दोस्तों ने वेइसाडोंग जलप्रपात के पार्किंग स्थल पर सोनम  के सामने राजा के सिर पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद उन्होंने शव को खाई  में फेंक दिया। नोंगरांग ने पूर्व में बताया था कि हत्या के बाद सोनम मेघालय  से भाग गई और टैक्सी, बस और ट्रेन के जरिए असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और  उत्तर प्रदेश होते हुए इंदौर पहुंची। हालांकि उसने सोहरा में एक होमस्टे में अपने ट्रॉली  बैग में अपना मंगलसूत्र और एक अंगूठी छोड़ दी, जिससे पुलिस को उस पर शक  हुआ।
ALSO READ: राजा रघुवंशी हत्‍याकांड को लेकर बड़ा खुलासा, सोनम को बचाने के लिए हत्यारों ने बनाई थी यह योजना
इस बीच, इंस्टाग्राम पर एक पर्यटक द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो सामने आया,  जिसमें सोनम और राजा को देखा गया। वीडियो में सोनम और राजा को नोंगरियाट में  चढ़ाई करते देखा गया। यह राजा की हत्या से कुछ घंटे पहले का है। सोनम ने अपराध स्थल से बरामद की गई सफेद फुल-स्लीव शर्ट के साथ काले रंग की  पतलून पहनी हुई थी और राजा से कुछ कदम आगे चलती हुई दिखाई दी। पुलिस ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि की।
 
पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिम ने बताया कि सोनम  ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की है। उन्होंने  कहा, पहले तो ऐसा लगा कि सोनम और उसके प्रेमी ने हत्यारों को सुपारी दी थी,  लेकिन बाद में पता चला कि वे तीनों राज के करीबी दोस्त थे और उन्होंने अपने  दोस्त की खातिर राजा की हत्या की।
ALSO READ: हनीमून पर पति राजा रघुवंशी का मर्डर करने वाली सोनम रघुवंशी के क्राइम का मनोवैज्ञानिक पर्दाफाश!
एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने  असम और कुछ अन्य राज्यों की पुलिस से सहायता मांगी है, जहां आरोपी व्यक्ति  अपराध करने से पहले और बाद में रहे हैं। उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया  गया हथियार गुवाहाटी से खरीदा गया था, जहां हत्यारों ने एक रात बिताई थी। उप महानिरीक्षक डीएनआर मारक ने बताया कि तीनों हत्यारे और दंपति लगभग एक  ही समय पर शिलांग पहुंचे और फिर लगभग 65 किलोमीटर दूर सोहरा चले गए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll में बिहार में NDA की वापसी, कितनी मिल सकती है सीटें

OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होगा, कीमत और फीचर्स लीक, मिल सकता है फ्री गिफ्ट, क्या रहेगी कीमत

Delhi Car Blast: डॉ. शाहीन शाहिद को लेकर बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से भी कनेक्शन आया सामने

दिल्ली ब्लास्ट का क्या है फरीदाबाद कनेक्शन, क्या उमर के साथी थे कश्मीर के 3 डॉक्टर

Delhi Blast: कौन है डॉक्‍टर उमर की चाची तब्‍बसुम, उमर के बारे में चाची ने क्‍यों खाई खुदा की कसम?

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Blast : तो टल गया बड़ा हमला, NIA करेगी दिल्ली ब्लास्ट की जांच, धमाके से जुड़े 10 बड़े अपडेट

बिहार ने दूसरे चरण में भी रिकॉर्डतोड़ वोटिंग से रचा इतिहास, चुनाव आयोग ने बताया आंकड़ा

Sierra की इलेक्ट्रिक अवतार में धमाकेदार वापसी, Tata Motors ने किया बड़ा ऐलान

मेडिकल शिक्षक से आतंक की अंधेरी गली तक, लखनऊ से गिरफ्तार डॉ. शाहीन की कहानी

मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा ने लॉन्च किया जेजेएस 2025

अगला लेख