खुशखबरी, राजस्थान में होगा प्रतिवर्ष 5 लाख का कैशलैस इलाज, 1 अप्रैल से शुरू होगा पंजीकरण

Webdunia
शनिवार, 27 मार्च 2021 (16:58 IST)
जयपुर। राजस्थान सरकार अपनी महत्वाकांक्षी सार्वभौम स्वास्थ्य बीमा कवरेज योजना 1 मई से शुरू करेगी जिसके लिए पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के बजट 2021-22 में इसकी घोषणा की थी। इस 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना' के तहत राज्य के सभी परिवारों को 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष की कैशलैस चिकित्सा बीमा सुविधा दी जाएगी।

ALSO READ: कोरोना की दूसरी लहर की आशंका, राजस्थान के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू, शहरी क्षेत्रों में रात 10 बजे से बाजार बंद
गहलोत ने यहां विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के ऑनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में यह जानकारी देते कहा कि हम 1 मई से यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू करने जा रहे हैं जिसके लिए पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य, पानी, बिजली, शिक्षा, सिंचाई, सामाजिक कल्याण और अन्य क्षेत्र सरकार की प्राथमिकताओं में हैं, लेकिन इन सब से अधिक स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाला क्षेत्र है।

ALSO READ: राजस्थान में 2 हादसों में 8 बच्चों की मौत, 1 घायल, CM अशोक गहलोत ने जताया दुख
 
उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को बजट पेश करते समय गहलोत ने राज्य में 'यूनिर्वसल हेल्थ स्कीम' लागू करने की घोषणा की थी। बाद में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा था कि यह 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना' इस साल मजदूर दिवस पर 1 मई से लागू हो जाएगी। इसके तहत राज्य के सभी परिवारों को 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक कैशलैस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 
 
कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर पर चिंता व्यक्त करते हुए गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन हालात बिगड़े तो इन्हें और सख्त किया जाएगा। हालांकि उन्होंने लॉकडाउन लगाने की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि इससे नुकसान होता है और यह कोई समाधान नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो राज्य सरकार लॉकडाउन लगाए बिना सख्त प्रावधान लागू करेगी। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह और वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिसके दौरान विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखी गई और कुछ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार

कुरान बेअदबी केस में AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, आप ने किया बचाव

बांग्लादेश में 2 और हिंदू ब्रह्मचारी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर सरकार ने दिया यह बयान

अगला लेख