राजस्थान में हिजाब को लेकर बवाल, बाल मुकुंद आचार्य के खिलाफ छात्राओं का प्रदर्शन, मीणा बोले- CM से करूंगा बात

किरोड़ी लाल मीणा बोले- प्रतिबंध के लिए मुख्यमंत्री से करूंगा बात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (21:06 IST)
राजस्थान में हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया है। भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने एक सरकारी स्कूल में छात्राओं को हिजाब पहने देख नाराजगी जताई। इस मामले पर आचार्य ने स्कूल की प्रिंसिपल को भी डांट लगाई। आचार्य ने कहा कि हिजाब के कारण यहां का माहौल ही खराब कर रखा है। भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य की ओर से एक स्कूल में हिजाब को लेकर विवादित बयान दिया गया।
ALSO READ: बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल सड़क हादसे में घायल, पत्नी की मौत
बयान पर भड़की छात्राएं : 2 दिन पहले स्कूल में हिन्दू व मुस्लिम छात्राओं को अलग-अलग ड्रेस में देखकर विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने कहा था कि छोटी बच्चियां भी हिजाब पहने हुए हैं। इनका मुंह ढंका होने से सांस लेने में तो परेशानी नहीं होती है क्या? क्या स्कूल में अलग-अलग ड्रेस कोड हैं। 
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो : इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद छात्राओं ने जयपुर में बाल मुकंद आचार्य को घेरकर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की। स्कूली छात्राओं के साथ मुस्लिम महिलाओं ने बाल मुकुंद आचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। 
 
माफी की मांग को लेकर थाने का घेराव : 29 जनवरी की दोपहर को छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव किया। सैकड़ों छात्राओं ने बाल मुकुंद आचार्य से माफी मांगे जाने की बात कही है। सुभाष चौक थाने पर प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने अल्लाहू अकबर के नारे लगाए। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल के साथ छात्राओं को समझा बुझा कर शांत करवाया।
ALSO READ: नीतीश कुमार डर गए, पर हम नहीं डरने वाले, बिहार में बोले राहुल गांधी
कुर्ते-पायजामा पहनकर आऊंगा : किरोड़ी लाल मीणा ने बाल मुकुंद आचार्य की वकालत करते हुए कहा कि कई देशों में हिजाब पर प्रतिबंध है। ऐसे में यहां भी प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा के अनुशासन के लिए जरूरी है कि सभी को एक ड्रेस में आना चाहिए। ऐसे तो कोई भी कुछ भी ड्रेस पहन कर आ जाएगा। थानेदार भी कह देगा कि मैं तो कुर्ते पायजामा मैं आऊंगा। 
 
मुख्यमंत्री से करूंगा बात : किरोड़ी लाल मीणा ने बाल मुकुंदाचार्य का पक्ष लेते हुए कहा कि वह राजस्थान में भी हिजाब प्रतिबंध हो, इसके लिए मुख्यमंत्री से बात करूंगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में एक ड्रेस होनी चाहिए। एजेंसियां
 
शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट : राजस्थान के स्कूलों और मदरसों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है। इसको लेकर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सभी छात्र-छात्राओं को तय ड्रेस पहनकर आने के नियम का सख्ती से पालन होगा। 
 
दिलावर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दूसरे राज्यों में हिजाब पर पाबंदी को लेकर जानकारी एकत्रित करवाकर रिपोर्ट पेश की जाए। दिलावर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी चर्चा की है। एजेंसियां (symbolic picture) Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख