सचिन पायलट को डिप्टी CM और अध्यक्ष पद से हटाया

Webdunia
मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (13:43 IST)
जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी संकट का फिलहाल पटाक्षेप हो गया है। कांग्रेस ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पद से हटाने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। इसके अलावा पायलट समर्थक विश्वेन्द्रसिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटा दिया गया है।

डोटासरा होंगे नए अध्यक्ष :  कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धन और सत्ता का दुरुपयोग कर विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और उनके समर्थक भाजपा के जाल में फंस गए। कांग्रेस के कुछ विधायक भी इस साजिश में शामिल हुए।  उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा अब सचिन के स्थान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे।
उन्होंने कहा‍ कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने सचिन पायलट और उनके समर्थकों से बात की। आधा दर्जन बार पायलट और उनके साथियों से बातचीत की गई।

इससे पहले राजधानी जयपुर की फेयरमॉन्ट होटल में कांग्रेस विधायकों की बैठक में विधायकों ने बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस बैठक में 102 विधायक मौजूद थे, जो‍ कि राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए पर्याप्त हैं। बैठक में पायलट एवं उनके समर्थकों को कांग्रेस से निकालने की भी मांग की गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख