रजनीकांत की 'काला' देखने चेन्नई पहुंचे जापानी, तीन बार देखी फिल्म

Webdunia
गुरुवार, 7 जून 2018 (17:40 IST)
चेन्नई। दुनिया भर में अन्ना के नाम से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत की नवीनतम फिल्म 'काला' का पहले दिन पर पहला शो देखने के लिए जापानी दम्पत्ति याशुआ और सातुस्की जापान से चेन्नई पहुंचे। गुरुवार की दोपहर को दम्पत्ति ने तीन बार 'काला' फिल्म देखी। शहर में किसी त्योहार जैसा माहौल है। विदित हो कि रोहिणी सिल्वर स्क्रीन्स में तड़के चार बजे शो शुरू हुआ। दोनों ने आठ बजे का शो काशी थिएटर में और 12 बजे दोपहर का शो अल्बर्ट थिएटर में देखा। ये सभी चेन्नई के सिनेमाघर हैं।  
 
रजनीकांत के भक्त फिल्म का 'पहला शो और पहला दिन' को मनाने के लिए थलाईवा (रजनीकांत) को जब भी पर्दे पर देखते हैं तो चीखे-चिल्लाए बिना नहीं रहते हैं। हीरो जब भी कोई पंच डायलॉग बोलता है तो वे खुशी का इजहार करते हैं और जब हीरो को विलेन मारता है तो वे उसे गालियां देने से नहीं चूकते हैं। उनका कहना है कि चेन्नई में रजनी के भक्तों का अनुभव देखना एक अलग ही किस्म का अनुभव होता है और हम भी इस अनुभव को संजोकर रखेंगे। 
 
'यह तीसरा मौका है जब मैं काला देख रहा हूं।' फिल्म इतनी अच्छी है और अब तक मैंने रजनी की जितनी फिल्में देखी हैं, यह उन सबमें सबसे अच्छी है। रजनी के कट्‍टर समर्थकों के बीच सुपरस्टार के गढ़ चेन्नई में फिल्म देखना अद्भुत अनुभव है।' 
 
यह बात यासुदा ने धाराप्रवाह तमिल में तब कही जबकि वे अलबर्ट थिएटर में मौजूद थे। जबकि उनकी पत्नी सतसुकी का कहना था, 'ऐसी दीवानगी का अनुभव हमें दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता है। पहले ही दिन यहां रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए ये तीनो थिएटर सबसे अच्छे हैं। चेन्नई में फिल्म देखकर हमारी खुशी की कोर्इ सीमा नहीं रहती है।'   
 
विदित हो कि रजनीकांत के जापान में बहुत‍ प्रशंसक हैं और वर्ष 1996 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मुथू' जबर्दस्त हिट साबित हुई थी और वहां के सिनेमाघरों में पूरे वर्ष भर लगी रही थी। गुरुवार की सुबह तक दोनों की सबसे अधिक पसंदीदा फिल्म 'मुथू' ही थी, लेकिन अब यह स्थान 'काला' ने ले लिया है। जब यासुदा से पी. रणजीत निर्देशित गैंगस्टर फिल्म के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, 'क्या रे.... सेटिंग आह?' उल्लेखनीय है कि फिल्म में कई राजनीतिक अर्थ भी छिपे हैं।  
 
जापान के इस दम्पत्ति ने तीनों सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन से पहले रजनीकांत के कटआउट का दूध के अभिषेक होते हुए देखा और बाद में रजनीकांत के पोस्टरों की आरती उतारी जाते देखी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad में जिम ट्रेनर से फंसी पत्‍नी, पति ने कहा- मकसूद ने जिंदगी बर्बाद कर दी, वीडियो बनाकर रोने लगा

राहुल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

अगला लेख