रजनीकांत की 'काला' देखने चेन्नई पहुंचे जापानी, तीन बार देखी फिल्म

Webdunia
गुरुवार, 7 जून 2018 (17:40 IST)
चेन्नई। दुनिया भर में अन्ना के नाम से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत की नवीनतम फिल्म 'काला' का पहले दिन पर पहला शो देखने के लिए जापानी दम्पत्ति याशुआ और सातुस्की जापान से चेन्नई पहुंचे। गुरुवार की दोपहर को दम्पत्ति ने तीन बार 'काला' फिल्म देखी। शहर में किसी त्योहार जैसा माहौल है। विदित हो कि रोहिणी सिल्वर स्क्रीन्स में तड़के चार बजे शो शुरू हुआ। दोनों ने आठ बजे का शो काशी थिएटर में और 12 बजे दोपहर का शो अल्बर्ट थिएटर में देखा। ये सभी चेन्नई के सिनेमाघर हैं।  
 
रजनीकांत के भक्त फिल्म का 'पहला शो और पहला दिन' को मनाने के लिए थलाईवा (रजनीकांत) को जब भी पर्दे पर देखते हैं तो चीखे-चिल्लाए बिना नहीं रहते हैं। हीरो जब भी कोई पंच डायलॉग बोलता है तो वे खुशी का इजहार करते हैं और जब हीरो को विलेन मारता है तो वे उसे गालियां देने से नहीं चूकते हैं। उनका कहना है कि चेन्नई में रजनी के भक्तों का अनुभव देखना एक अलग ही किस्म का अनुभव होता है और हम भी इस अनुभव को संजोकर रखेंगे। 
 
'यह तीसरा मौका है जब मैं काला देख रहा हूं।' फिल्म इतनी अच्छी है और अब तक मैंने रजनी की जितनी फिल्में देखी हैं, यह उन सबमें सबसे अच्छी है। रजनी के कट्‍टर समर्थकों के बीच सुपरस्टार के गढ़ चेन्नई में फिल्म देखना अद्भुत अनुभव है।' 
 
यह बात यासुदा ने धाराप्रवाह तमिल में तब कही जबकि वे अलबर्ट थिएटर में मौजूद थे। जबकि उनकी पत्नी सतसुकी का कहना था, 'ऐसी दीवानगी का अनुभव हमें दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता है। पहले ही दिन यहां रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए ये तीनो थिएटर सबसे अच्छे हैं। चेन्नई में फिल्म देखकर हमारी खुशी की कोर्इ सीमा नहीं रहती है।'   
 
विदित हो कि रजनीकांत के जापान में बहुत‍ प्रशंसक हैं और वर्ष 1996 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'मुथू' जबर्दस्त हिट साबित हुई थी और वहां के सिनेमाघरों में पूरे वर्ष भर लगी रही थी। गुरुवार की सुबह तक दोनों की सबसे अधिक पसंदीदा फिल्म 'मुथू' ही थी, लेकिन अब यह स्थान 'काला' ने ले लिया है। जब यासुदा से पी. रणजीत निर्देशित गैंगस्टर फिल्म के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, 'क्या रे.... सेटिंग आह?' उल्लेखनीय है कि फिल्म में कई राजनीतिक अर्थ भी छिपे हैं।  
 
जापान के इस दम्पत्ति ने तीनों सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन से पहले रजनीकांत के कटआउट का दूध के अभिषेक होते हुए देखा और बाद में रजनीकांत के पोस्टरों की आरती उतारी जाते देखी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिमाचल में सामने आई उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, क्या है इसकी विशेषता

2011 से भी बड़ी तबाही आएगी 2025 में, सुनामी को लेकर एक महिला की भविष्यवाणी!

अब अमेरिका में ही बढ़ेगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें

केजरीवाल ने शीश महल के रखरखाव पर हर महीने खर्च किए 31 लाख रुपए

वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की भूमि पर

सभी देखें

नवीनतम

क्या अखिलेश यादव करेंगे रामलला के दर्शन, अचानक राममंदिर पहुंचे अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

अगला लेख