मुख्यमंत्री पद के लिए काबिल चेहरों की कमी नहीं : राजनाथ

Webdunia
शुक्रवार, 10 जून 2016 (17:30 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले चुनावों में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए कोई उम्मीदवार पेश किए जाने की कयासबाजियों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी के पास इस पद के लिए काबिल चेहरों की कोई कमी नहीं है।
सिंह ने उत्तरप्रदेश में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा आगे करके चुनाव लड़ने को लेकर चल रही कयासबाजी के सवाल पर शुक्रवार को यहां कहा कि यूपी में काबिल चेहरों की कोई कमी नहीं है।
 
इस जिक्र पर कि पार्टी की तरफ से उनको ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की चर्चा है, सिंह ने कहा कि यह काल्पनिक प्रश्न है, इसका कोई मतलब नहीं है।
 
इलाहाबाद में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि राजनाथ सिंह को प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान सौंपी जा सकती है, भले ही उन्हें घोषित तौर पर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया जाए।
 
उत्तरप्रदेश में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा पेश करने को लेकर कयासबाजी असम में भाजपा को मिली जीत के बाद जोर पकड़ गई है, जहां पार्टी ने सर्वानंद सोनोवाल को चुनाव से महीनों पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश कर दिया था। बिहार का भी उदाहरण दिया जा रहा है, जहां पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं घोषित किया था और विधानसभा चुनाव हार गई थी।
 
भाजपा के अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि जातिवाद से प्रभावित उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में सिंह को चेहरा बनाकर पेश करने से ब्राम्हण मतदाताओं के बिदक जाने की कथित आशंका के मद्देनजर पार्टी फूंक-फूंककर कदम उठा रही है। 
 
सिंह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और पार्टी का एक बड़ा धड़ा उनके अनुभव और कद को देखते हुए उनको मुख्यमंत्री पद के लिए पेश किए जाने के लिए सर्वदा उपयुक्त मानता है।
 
विभिन्न कार्यक्रमों के सिलसिले में अपने संसदीय क्षेत्र के 2 दिवसीय दौरे पर यहां आए सिंह ने मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया, वहीं जोर देते हुए कहा कि वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा।
 
403 सदस्यों वाली मौजूदा विधानसभा में भाजपा 41 सदस्यों के साथ हालांकि तीसरे स्थान पर है। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इसे लोकसभा की 80 में से 71 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 2 सीटें इसकी सहयोगी पार्टी अपना दल को मिली थीं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand : बांग्लादेशियों को दी जा रही मदरसों में शरण, खुफिया रिपोर्ट पर जेपी नड्डा का दावा

LIVE : मणिपुर में बड़े एक्शन की तैयारी, रैलियां रद्द कर दिल्ली लौटे गृह मंत्री अमित शाह

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

Reliance को फ्री में जियोहॉटस्टारडॉटकॉम डोमेन देंगे दुबई के भाई-बहन

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

अगला लेख