Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्री रामजी चाहेंगे तब ही बनेगा अयोध्या में मंदिर : डॉ. दिनेश शर्मा

हमें फॉलो करें श्री रामजी चाहेंगे तब ही बनेगा अयोध्या में मंदिर : डॉ. दिनेश शर्मा
, सोमवार, 12 नवंबर 2018 (14:36 IST)
बहराइच (उप्र)। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि जब श्री रामजी चाहेंगे, तब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। रविवार की शाम को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के यहां मांगलिक कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उप्र सरकार के करीब एक दर्जन मंत्री शामिल हुए।
webdunia
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पत्रकारों द्वारा राम मंदिर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि राम मंदिर पर भाजपा ने संकल्प पत्र में अपना मत व्यक्त कर दिया है। अब रामजी की सद्कृपा जितनी जल्दी होगी, उतनी जल्दी काम हो जाएगा। रामजी जब चाहेंगे, कारक और कारण दोनों बन जाएंगे।
 
रामराज्य को सत्य पर चलने का सही मार्ग बताते हुए शर्मा ने कहा कि भाजपा रामराज्य की परिकल्पना को लेकर गरीबों और पिछड़ों को जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया, 59 मिनट में 1 करोड़ रुपए का ऋण मिलने की व्यवस्था की, गरीबों के लिए जनधन खाते, मुफ्त बिजली तथा गैस कनेक्शन का इंतजाम किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs WI Cricket : ब्रेथवेट ने कहा, 0-3 की हार शर्मनाक दिखती है लेकिन हमने कड़ी टक्कर दी