इच्छाधारी नाग की दुल्हन का दर्द सामने आया...

Webdunia
बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (13:03 IST)
विश्रामपुर। पहले उसने दावा किया था कि एक रात को इच्छाधारी नागदेवता आए और उसकी मांग में सिंदूर भरकर विवाह रचा लिया। इस मामले के सामने आने के बाद मीडिया में इसकी जमकर चर्चा हुई थी। लेकिन इस मामले की जांच किए जाने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
 
 
दरअसल, इच्छाधारी नाग की दुल्हन के रूप में सुर्खियों में आई कसकेला गांव की नाबालिग किशोरी को ढोंग करने के लिए मजबूर करने एवं उसके साथ बलात्कार के आरोप में जयनगर पुलिस ने बिन्दू राजवाड़े नामक युवक के को हिरासत में लेकर भादवि की धारा 363, 366, 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
 
गौरतलब है कि आरोपी युवक के बहकावे में आकर ग्राम कसकेला की 16 वर्षीय आदिवासी किशोरी ने विगत 16 जुलाई को इच्छाधारी नाग द्वारा उसे नागलोक ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भरकर उससे विवाह रचाने का दावा कर के सनसनी फैला दी थी। उसके बाद उसके घर भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। भारी संख्या में लोग उसकी पूजा करने लगे थे। हाल ही में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर जिला प्रशासन ने पुलिस को उसे उपचार के लिए नागपंचमी के दिन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्रामपुर में भर्ती कराया था।
 
इस मामले में जब पुलिस ने किशोरी थोड़ी सख्ती से पूछताछ की तो सही मामला सामने आया। इस लड़की ने अपने ही दावे को झुठलाते हुए खुलासा किया कि ग्राम पर्री गहिला निवासी उसके परिचित युवक बिन्दू राजवाड़े ने विगत 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे उसके घर आकर उससे मुलाकात की। उसके बाद मंदिर ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और धमकाया कि किसी को कुछ बताना नहीं। कोई पूछे तो कह देना कि नाग देवता ने मांग में सिंदूर भर दिया है। रात भर अपने साथ रखने के बाद 16 जुलाई को सुबह 5 बजे उसे उसके घर ले जाकर छोड़ दिया था।
 
तभी से भयवश उसने नागदेवता द्वारा मांग में सिंदूर भर कर विवाह रचे जाने की कहानी को प्रचारित किया था। किशोरी का आरोप है कि 20 सितंबर को आरोपी उसे शादी का प्रलोभन देकर जबरन कार से अपने घर ले गया और अनाचार किया। 22 सितंबर को उसकी सास, साली एवं पत्नी उसे उसके घर छोड़ने आए तब उसे पता चला कि वह शादीशुदा है। अब वह शादी से इंकार कर रहा है। किशोरी की रिपोर्ट पर जयनगर पुलिस ने आरोपी बिन्दू राजवाड़े के विरुद्ध धारा 363, 366, 376, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3, 4 एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, जानिए क्या है सचाई

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

बाजार से तुर्की के सेब गायब, पाकिस्‍तान से दोस्‍ती पड़ी महंगी, भारी गुस्‍से में भारतीय, सोशल मीडिया में बायकॉट तुर्की ट्रेंड

PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश

भारत से पुराने रिश्‍ते और कई अहसानों के बावजूद आखिर क्‍यों अजरबैजान बना बैठा है पाकिस्‍तान का भाईजान?

Pakistan के बलूचिस्तान में पहली बार असिस्टेंट कमिश्नर बनी हिन्दू युवती

MP: कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी, 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं, विवादित बयान पर बोले मंत्री विजय शाह

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

सुप्रीम कोर्ट का विदेशी चिकित्सा स्नातकों से जुड़ी याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

अगला लेख