क्रिकेटर जडेजा के रेस्त्रां से बासी खाद्य सामग्री बरामद

Webdunia
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (20:09 IST)
राजकोट। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के यहां स्थित क्रिकेट थीम पर बने मशहूर रेस्त्रां 'जड्डूस फूड फील्ड' से शुक्रवार को बड़े पैमाने पर बासी खाद्य सामग्री बरामद कर इसे नष्ट किया गया।
                 
यहां कालावाड़ रोड पर 2012 में खोले गए इस रेस्त्रां को क्रिकेट की थीम पर ही तैयार किया गया है। इसका नाम भी तीन विकेटों पर टिकी एक तख्ती पर लिखा गया है। जडेजा खुद गुजरात के जामनगर के मूल निवासी हैं और उनके बहुत से परिजन राजकोट में भी रहते हैं, जो सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का मुख्यालय भी है। इस रेस्त्रां का संचालन उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार करते हैं।
        
राजकोट महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सुबह इस पर छापा मारकर वहां से बासी शाक-सब्जी समेत लगभग 75 किलो सड़ी-गली और बासी अखाद्य सामग्री बरामद की, जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया। 
 
यह छापेमारी विभाग की होटलों में खाने-पीने की चीजों की नियमित जांच का हिस्सा थी और इसके तहत पास ही स्थित अंतरराष्ट्रीय फूड कोर्ट चेन मैकडोनाल्ड पर भी छापेमारी की गई और वहां से भी करीब 200 किलो अखाद्य सामग्री बरामद और नष्ट की गई।
          
छापेमारी की अगुवाई करने वाले उप स्वास्थ्य अधिकारी पीपी राठौड़ ने कहा कि जडेजा के होटल में सड़े हुए आलू टमाटर तथा काफी पहले बनी बासी सब्जी और ऐसे अन्य खाद्य पदार्थ मिले। इसकी रसोई का एक हिस्सा बेहद गंदा था। इसे नोटिस जारी किया गया है।
              
गौरतलब है कि यह रेस्त्रां पिछले साल दिसंबर में भी तब गलत कारणों से सुर्खियों में आया था, जब महानगरपालिका की एक टीम ने इसके पीछे गलत ढंग से किए गए निर्माण कार्य को तोड़ दिया था। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

निष्काम सेवा ही दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है, आनंदपुर धाम इसे निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रहा : पीएम नरेन्द्र मोदी

दिल्‍ली में बदला मौसम का मिजाज, चली धूलभरी आंधी, 15 से ज्‍यादा फ्लाइट डायवर्ट

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

तहव्वुर राणा ने मुंबई अटैक के बाद हेडली से कहा था, 'जो भारतीय डिजर्व करते हैं वही दिया'

तुम्हारे रेप के लिए तुम खुद जिम्मेदार, जज की टिप्पणी से फिर मचा बवाल

अगला लेख