नोटबंदी : शादी के लिए रुपए की निकासी बनी मुसीबत

Webdunia
गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (16:15 IST)
जयपुर। रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश के अनुसार बैंकों से शादी के लिए ढाई लाख रुपए निकालने के लिए मिली छूट शादी वाले परिवारों को राहत की बजाय मुसीबत लग रही है। बैंक शाखाओं के प्रबंधकों के अनुसार, शादी के लिए बैंक से अधिक राशि निकालने वालों को जब बैंक प्रशासन द्वारा रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश की जानकारी दी जाती है तो उन्हें पूरी करने वे अपनी असमर्थता जताते है
 
दिशा-निर्देश के अनुसार, जिनके घर में शहनाई बजने वाली है उन्हें उन बैंक से निकाली जा रही राशि के भुगतान के ब्योरे के साथ-साथ जिन लोगों को भुगतान किया जा रहा है, उनसे एक घोषणा पत्र लेना होगा। इसमें उन्हें बताना होगा कि उनका बैंक में खाता नहीं है।
 
21 नवंबर को रिजर्व बैंक ने शादी के लिए बैंकों से एकसाथ ढाई लाख रुपए की निकासी के दिशा-निर्देशों में राशि की निकासी करने वाले को इस राशि के उपयोग के विस्तृत ब्योरे के साथ साथ भुगतान प्राप्तकर्ता से एक डिक्लेरेशन लेना है जिसमें उसका बैंक खाता नहीं होने की जानकारी देना अनिवार्य किया गया है। 
 
रिजर्व बैंक की ओर से जारी दिशा-निर्देश में 22 नवंबर को एक संशोधन किया गया जिसमें शादी वाले लोगों को थोड़ी राहत दी गई है। 10 हजार रुपए तक के भुगतान में डिक्लेरेशन की इस शर्त में छूट दी गई है।
 
आगामी 4 दिसंबर को अपनी बिटिया के हाथ पीले करने जा रहे सुरेश कुमार ने बताया कि जब वे बैंक से ढाई लाख रुपए एकसाथ निकालने गए तो बैंक प्रबंधक ने उन्हें रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश से जुड़ी जो शर्तें बताईं, उन्हें पूरा करना उनके लिए मुश्किल था, क्योंकि भुगतान प्राप्तकर्ता से लिखित में लेना कि उनका बैंक खाता नहीं है, यह मुश्किल है। 
 
शादी से जुड़े हलवाई, लाइट, टेंट, बैंड-बाजे वाले सहित सभी लोगों के आमतौर पर बैंक खाते होते हैं और मुश्किल केवल छोटे खर्चों कि शादी में लेन-देन, पंडितों को दी जाने वाली छोटी राशि में होती है, जिनका अनुमान लगाना कठिन कार्य है। 
 
मानसरोवर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को शादी के काम के लिए बैंक से एकसाथ ढाई लाख रुपए निकालने के लिए 5 लोगों में से 2 लोगों ने अर्जी लगाई थी लेकिन रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश को पूरा नहीं करने के कारण वे बिना धन निकाले लौट गए। 
 
जेएलएन मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को एक दूल्हा अपनी शादी के लिए ढाई लाख रुपए निकालने की अर्जी और शादी का कार्ड लेकर आया था, लेकिन रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश के अनुसार बचत बैंक खाते में ढाई लाख रुपए की राशि 8 नवंबर तक होनी चाहिए लेकिन उसने अपने खाते में यह राशि 10 नवंबर को जमा कराई थी, इस कारण वह धन निकालने में अयोग्य था। 
 
रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार बचत खाते से शादी के लिए ढाई लाख रुपए एकसाथ निकालने के लिए कुछ शर्तों के साथ 30 दिसंबर तक की छूट दी गई है। बचत खाते में 8 नवंबर (नोटबंदी की तारीख) को ढाई लाख रुपए की राशि होना अनिवार्य है। इस राशि को दूल्हा, दूल्हन और उनके माता-पिता द्वारा निकाला जा सकता है, लेकिन उन्हें दिशा-निर्देश के अनुसार दस्तावेज बैंक में प्रेषित करने होंगे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

टाटा, अडाणी, अंबानी नहीं, भारत के इस शख्स के पास है सबसे ज्यादा Rolls Royce

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा : हादसे का जिम्मेदार कौन, 13 करोड़ की लागत, चपेट में आए 46 मजदूर, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

Excise Policy Scam को लेकर BJP का दावा, CAG Report ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल

तमिलनाडु में भी सीएम और राज्यपाल आमने सामने, स्टालिन ने कहा- रवि की हरकतें बचकानी

ये है दुनिया की पहली कार्बन-न्यूट्रल बेबी आदवी, मात्र 2 साल की उम्र में कैसे किया ये कारनामा

सभी देखें

नवीनतम

नई प्रेरणा का केंद्रबिंदु बनने वाला है श्रीरामजन्मभूमि मंदिर : योगी आदित्यनाथ

लॉस एंजिलिस जल रहा, धरती का अब तक का सबसे गर्म साल रहा 2024

LIVE: MP में भाजपा में जिला अध्यक्ष की सूची पर फंसा पेंच, वीडी शर्मा से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

झुग्गीवासी 'आप-दा' सरकार को उखाड़ फेंककर दिल्ली को मुक्त कराएंगे : अमित शाह

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट, 29 उम्मीदवारों के नाम, करावल से लड़ेंगे कपिल मिश्रा

अगला लेख