मनचलों से परेशान 16 वर्षीय छात्रा ने की खुदकुशी

कीर्ति राजेश चौरसिया
टीकमगढ़। 'पापा हम परेशान हो गए हैं, हमें माफ कर दो। वह रोज फोन लगाकर परेशान करता है। आपको और भैया को मारने की धमकी देता है, लेकिन हमारी कोई गलती नहीं है।' अपनी लाड़ली के यही आखिरी शब्द पिता के मन और मस्तिष्क में गूंजते ही उनकी आंखें नम हो रही हैं। 
बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले के हटा गांव निवासी जमना सोनी की 16 वर्षीय पुत्री शिवानी ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खाने के बाद आखिरी बार यह बात अपने पिता से कही थी। यहां के मनचलों से परेशान 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा शिवानी ने जहरीली गोलियां खा ली थीं। जहर के असर से बुरी तरह तड़फती छात्रा को इलाज के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
 
शिवानी के पिता जमुना सोनी के मुताबिक, मनचले छात्रा शिवानी को रोज फोन पर परेशान किया करते थे और बात न मानने पर भाई एवं पिता को मारने की धमकी देते थे। मरने से पहले छात्रा ने अपने पापा को बताया कि कुछ लड़के उसे फोन पर काफी समय से परेशान कर रहे हैं। अब तक वह सोचती रही कि मामला यूं ही शांत हो जाएगा, पर अब बात बर्दाश्त के बाहर हो गई थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। 
 
शिवानी अपनी मजबूरी और परेशानी परिजनों को नहीं बता सकी और जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई, तब तक काफी देर हो चुकी थी। शिवानी के भाई अभिषेक सोनी की मानें तो परेशान करने वाला लड़का करीब एक माह से घर में रखे दादा के नंबर पर फोन करता था।

सुबह के समय करीब 11.30 पर उसी लड़के का फोन आया था। फिर उसके बाद उसने करीब 3.35 बजे फोन किया। इस बार पीड़िता के भाई अभिषेक ने फोन उठाया तो वह उसे धमकाने लगा। फोन करने वाला खुद को पहले निवाड़ी और फिर कुलगुंवा का निवासी बता रहा था। फोन पर उसने गालियां देते हुए पिता और उसे जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी थी।

एसडीओपी नीतेश भार्गव ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्यवाई की जाएगी। फोन नंबर के आधार पर कॉल डिटेल और टॉवर लोकेशन ली जा रही है। साथ ही उन लड़कों का पता लगाया जा रहा है जो कॉल कर परेशान करते थे।
 
यह कोई पहला मामला नहीं है, बुंदेलखंड में इस तरह के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब छात्राएं मनचलों से परेशान होकर मौत को गले लगा लेती हैं। हाल ही में इस तरह का मामला छतरपुर जिले के घुवारा नगर में भी हुआ था, जहां स्कूली छात्रा ने कुछ मनचले लड़कों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।

मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन कार्रवाई की बात तो करता है, पर घटना पूर्व कोई ठोस कदम नहीं उठाता और न कारगर प्रयास करता, जिससे इस तरह के मामलों को रोकने में नाकामी ही हाथ लगती है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना

J&K में आतंकवाद को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने दिया यह बयान

भारत ने म्यांमार को कितनी राहत सहायता भेजी, रणधीर जायसवाल ने दिया यह बयान

Weather Update : देश में 26 स्थानों पर पारा 43 डिग्री के पार, लू को लेकर IMD ने जताया यह अनुमान

कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन से क्या निकला

अगला लेख