सरकारी संस्थान पर कसाइयों को गाय बेचने के आरोप

Webdunia
गुरुवार, 23 मार्च 2017 (23:18 IST)
बरेली। भारतीय पशु चिकित्सा शोध संस्थान (आईवीआरआई) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने संस्थान पर कसाइयों को गाय बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। वैज्ञानिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएमओ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर यह जानकारी दी। 
 
योगी आदित्यनाथ द्वारा गायों की तस्करी और अवैध बूचड़खानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देशों के बीच भोजराज सिंह नामक वैज्ञानिक ने आईवीआरआई पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘2011 से 2014 के दौरान नीलाम हुईं 259 गायों में से 186 (71.8 प्रतिशत) को अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा खरीदा गया। 
 
पशु चिकित्सा का सबसे बड़ा संस्थान बीमार जानवरों को क्यों बेच देता है? क्या इनका इलाज नहीं किया जा सकता? अगर बीमार जानवरों का इलाज आईवीआरआई में नहीं हो सकता तो फिर और कहां होगा? क्या आईवीआरआई प्रशासन को पता नहीं होता कि ऐसे बीमार या अनुत्पादक जानवरों के साथ भविष्य में क्या होने वाला है?
 
आईवीआरआई में महामारी विज्ञान विभाग के हेड भोजराज सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘आईवीआरआई में 74 भारतीय थारपारकर नस्ल की गायों की नीलामी हुई, जिसमें से 59 को मुस्लिमों ने खरीदा। इसमें से 51 गायों को अल्पसंख्यक समुदाय के जिन लोगों को बेचा गया, उनमें से 44 कसाई के पेशे से जुड़े हैं जबकि 7 जानवरों की खरीद-फरोख्त में। केवल कुछ ही डेयरी से जुड़े हैं।’ 
 
सिंह ने बताया कि यह सारी जानकारी उन्हें सूचना के अधिकार के तहत हासिल हुईं। वहीं आईवीआरआई के निदेशक आर के सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा ‍कि जानवरों की सार्वजनिक नीलामी के लिए हम भारत सरकार की दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हैं। यह तरीका पारदर्शी और सुव्यवस्थित है। किसी भी बीमार जानवर की नीलामी नहीं की जाती। अनुत्पादक जानवरों को नियमों के अनुसार ही छांटा जाता है। नीलामी के दौरान जानवर को सबसे अधिक बोली लगाने वाले को दे दिया जाता है। इसमें उसका जाति या धर्म नहीं देखा जाता है। हम खरीदारों को लिखित में देने के लिए कहते हैं कि वे जानवरों को ध्यान से रखेंगे।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

हम ऑस्ट्रेलियाई भारत के साथ खड़े हैं, पहलगाम हमले के बाद पैट कमिंस ने व्यक्त किया शोक

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें क्या है 1 लीटर की कीमत

पहलगाम हमले में सैयद आदिल हुसैन और नजाकत अली ने दिखाया अदम्य साहस, आतंक के खिलाफ इंसानियत की मिसाल

भारत ने पानी रोका तो दरिया में बहेगा खून, आतंकी सरगना हाफिज सईद का वीडियो वायरल

LIVE: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले, भारत की आत्मा पर हमला, आतंकियों को बड़ी सजा मिलेगी

अगला लेख