जबरन धर्मांतरण की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

Webdunia
सोमवार, 5 जनवरी 2015 (17:33 IST)
बागपत। एक व्यक्ति ने अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का जबरन धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अलबत्ता पुलिस मामले को प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध मान रही है। मामला उत्तरप्रदेश के बागपत जिले का है।
 
बड़ौत के थानाध्यक्ष राजेश वर्मा ने सोमवार को यहां बताया कि दोघट क्षेत्र के गढ़ी कांगरान गांव निवासी शीशपाल ने रविवार को थाने में दी गई तहरीर में बागपत निवासी अबुल हसन तथा शामली जिले के रहने वाले असगर के खिलाफ 5 साल पहले उसका तथा उसके परिवार का जबरन धर्मांतरण कराए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
 
उन्होंने बताया कि दर्ज रिपोर्ट के अनुसार करीब 5 साल पहले अबुल हसन तथा शामली निवासी चिकित्सक असगर ने उसे तथा उसके परिवार को बंधक बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया और उसका नाम अब्दुल्ला, जबकि उसकी बेटी तनु (10) का नाम आयशा, बड़े बेटे मुकुल (15) का नाम सलमान और शिवम (13) का नाम समीर रख दिया था।
 
वर्मा ने बताया कि पाल का आरोप है कि धर्मांतरण के बाद आरोपियों ने उसे बेटी तनु के साथ खतौली के एक मदरसे में जबकि बेटे मुकुल को अजमेर और शिवम को पंचकुला के मदरसे में भेज दिया।
 
उन्होंने बताया कि पाल ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसका निकाह बिहार की रहने वाली रूबी नामक महिला से करा दिया, जो अब भी उसके साथ रह रही है। उसके अनुसार कुछ दिन पहले वह मौका पाकर खतौली के मदरसे से अपनी बेटी के साथ भाग आया और अपने बेटों को भी उनके मदरसों से निकालकर बड़ौत लेकर आ गया।
 
थानाध्यक्ष के अनुसार तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रथम दृष्ट्या मामला फर्जी लग रहा है। अगर 5 साल पहले जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था तो अब तक कथित घटना के शिकार व्यक्ति के परिवार के किसी सदस्य या फिर किसी जानने वाले व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं दी? (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्डे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

पहलगाम हमले पर CM उमर अब्दुल्ला के तल्ख सुर, इंजेलिजेंस फेलियर के लिए जिम्मेदार कौन

PIB Fact Check : समोसा, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच