तमिलनाडु के मदुरै शहर में शुक्रवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां साथी मजदूरों की बड़ी गलती से एक कर्मचारी की जान चली गया।
इरोड जिले का सतीश उर्फ वीरनन विलंगुडी में एक 11 फुट गहरे गड्ढे की सफाई के दौरान गलती से मलबे में दब गया था।
इसके बाद साथी कर्मचारियों ने उसे बचाने की हड़बड़ाहटट में दमकलकर्मियों या फिर रेस्क्यू टीम बुलाने की बजाय JCB से खुदाई शुरू कर दी।
इससे गड्ढे में दबे सीतश का सिर धड़ से अलग हो गया। इस मामले में पुलिस ने साइट इंजीनियर सिकंदर, साइट सुपरवाइजर बालू और JCB ऑपरेटर सुरेश पर लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है।