Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 17 April 2025
webdunia

राजस्थान आरएएस भर्ती परीक्षा 2016 का परिणाम निरस्त, नए सिरे से होंगे जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Result of Rajasthan RAS Recruitment Examination 2016
, सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (15:27 IST)
फाइल फोटो

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा 2016 के परिणामों को निरस्त करते हुए नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए हैं। न्यायाधीश वीएस सराधना की खंडपीठ ने यह आदेश आबकारी विभाग के अभ्यर्थियों की याचिका की सुनवाई के बाद दिया।

याचिकाकर्ताओं की ओर से अदालत को बताया गया कि वर्ष 2012 की भर्ती में आबकारी विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों के 14 विभागीय पद खाली रह गए थे, जिन्हें 2016 की भर्ती में शामिल नहीं किया गया। अधिवक्ता विज्ञान शाह ने बताया कि आरएएस 2012 में आबकरी विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों के 14 पदों में से किसी का चयन नहीं हुआ।

आबकारी नियमों के अनुसार, ऐसे पदों को अगले वर्ष की भर्ती में शामिल किया जाना था, जबकि 2013 की भर्ती 2012 का परिणाम आने से पहले ही पूरी हो चुकी थी। इसलिए ये पद उसमें शामिल नहीं हो सकते, लेकिन 2016 की भर्ती 2012 का परिणाम आने के बाद निकली, फिर भी उसमें इन पदों को शामिल नहीं किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की बेटी ने उनको बताया कि ऑफिस में बॉस से छुट्टी कैसे लेनी है, देखे वीडियो