बदला! मां के सामने ही ले ली मासूम की जान

Webdunia
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (09:29 IST)
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही क्षेत्र में अंधविश्वास के चक्कर में दो मासूमों की जान चली गई। दरअसल आरोपियों को शक था कि उनके बच्चे की जान पड़ोसी द्वारा किए जा रहे टोटके की वजह से हुई है। इस पर उन्होंने उसके नाती को जबरन उठा किया और उसकी मां के सामने ही पटक-पटक कर मार डाला।
 
सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर बाद सरगटिया करनपट्टी गांव निवासी महाजन प्रसाद की पुत्री कृष्णावती के तीन साल के पुत्र आर्यन की तबीयत अचानक खराब हो गई और खून की उल्टियां होने के कारण कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। परिवार वालों को शक हुआ कि बच्चे की जान पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार महातम के घरवालों द्वारा किए गए टोने के चलते हुई है।
 
उन्होंने बताया कि इस पर वह महातम के तीन वर्षीय नाती सुबोध और उसकी मां सुमित्रा को जबरन घर से उठा लाए। आरोप है कि प्रतिशोध में उन लोगों ने गांव के एक धर्मस्थल पर सुबोध को उसकी मां के सामने ही पटक-पटक कर मार डाला। सुमित्रा की भी इन लोगों ने बलि देने की कोशिश की,लेकिन वह किसी तरह बच गई।
 
अपर पुलिस अधीक्षक लालसाहब यादव ने सोमवार को बताया कि पीड़ित महातम की तहरीर पर  मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
 
गौरतलब है कि कई दिनों से महाजन के घर में टोना-टोटका का झाडफूंक किया जा रहा था। महाजन को आशंका थी कि पडोसी महातम ने किसी आसुरी शक्ति को उनके घर में प्रवेश करा दिया है जिसकी वजह से उनके घर में बीमारी बढ़ रही है। उनका यह अंधविश्वास तब चरम पर पहुंच गया जब बीमारी से उनके नाती आर्यन की मृत्यु हो गई। इसके प्रतिशोध में उन्होंने महातम के नाती की हत्या कर दी। (वार्ता) 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख