Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नीमच के बाद रीवा में भी बर्बरता : चोरी के संदेह में युवक को बेल्ट और लातों से बुरी तरह पीटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें नीमच के बाद रीवा में भी बर्बरता : चोरी के संदेह में युवक को बेल्ट और लातों से बुरी तरह पीटा
, सोमवार, 30 अगस्त 2021 (08:01 IST)
रीवा। मध्यप्रदेश में हाल के दिनों में अनेक स्थानों पर बर्बरता के साथ मारपीट और इसके वीडियो सामने आने की कड़ी में रीवा जिला मुख्यालय का भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें तीन व्यक्ति एक युवक को दिनदहाड़े सरेराह उसके साथ बर्बरता के साथ मारपीट कर रहे हैं।
यह वीडियो शनिवार दिन का बताया गया है और किसी व्यक्ति ने इसे मोबाइल फोन के कैमरे में रिकार्ड कर लिया। सरेआम हुई इस घटना के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुयी और आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित व्यक्ति अफजल नाम का है। कुछ लोगों पर उसे संदेह था कि उसने बैटरी चुरायी है। इसके बाद कल यहां के ट्रांसपोर्ट नगर में उसे कुछ लोगों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की जाने लगी। उसे जमीन पर पटककर कर बेल्ट से भी मारा गया। एक व्यक्ति उसके शरीर पर भी चढ़ गया। इस वीभत्स वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रही है।
हाल ही में पड़ोसी सतना जिले में भी इसी तरह के दो वीडियो सामने आए थे। इसके अलावा नीमच जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को वाहन में बांधकर घसीटा और उसके साथ मारपीट भी की, जिससे उसकी मौत हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ISIS-K पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक में 6 बच्चों सहित एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत