Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ISIS-K पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक में 6 बच्चों सहित एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें ISIS-K पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक में 6 बच्चों सहित एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत
, सोमवार, 30 अगस्त 2021 (07:25 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट-खुरासान को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हवाई हमले में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें 6 बच्चे शामिल हैं। अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए लोगों के एक रिश्तेदार ने सीएनएन को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने सीएनएन के साथ काम करने वाले एक स्थानीय पत्रकार को बताया कि मारे गए बच्चों में एक 4 वर्ष, एक 3 वर्ष और दो बच्चे दो वर्ष की उम्र के हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए सभी लोग एक साधारण परिवार के थे, जिनका इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से कोई संबंध नहीं था।
 
इससे पहले, अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि काबुल में हवाई अड्डे पर इस्लामिक स्टेट-खुरासान आतंकवादी समूह के खतरे को समाप्त करने के लिये एक वाहन पर रविवार को ड्रोन से हमला किया गया। अफगानिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस हवाई हमले में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई है और दो वाहन एवं एक आवासीय भवन का हिस्सा नष्ट हुआ है।
webdunia
सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला : अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अपने दूतावास से सभी स्थानीय अफगानिस्तानी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है। एबीसी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार रविवार तक कुल 2,800 अफगानिस्तानी काबुल हवाई अड्डे से अमेरिका रवाना हो चुके हैं।
 
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राजनयिक कर्मचारी अभी भी अफगानिस्तान से निकलने की प्रक्रिया में हैं।
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन की योजना है कि मंगलवार (31 अगस्त) तक अफगानिस्तान से अमेरिकी राजदूत सहित सभी राजनयिक कर्मचारियों को निकाल लिया जाए। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ : 100 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ ने पादरी के घर पर किया हमला