बाइक सवारों और पैदल यात्रियों की लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का कारण

कई लोग मोबाइल फोन पर बात करते हुए सड़क पर चलते हैं और सड़क पार करने से पहले ट्रैफिक पर नजर नहीं रखते। सड़क पार करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (12:51 IST)
Road accidents: केरल के परिवहन मंत्री के.बी. गणेश कुमार ने तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को विधानसभा में कहा कि दोपहिया वाहन चालकों (two wheeler drivers) और पैदल यात्रियों की लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं (
Road accidents) में बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण है। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर विधायक मैथ्यू कुजलनादन द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने यह बात कही।
 
उन्होंने कहा कि कई लोग मोबाइल फोन पर बात (talk on mobile phone) करते हुए सड़क पर चलते हैं और सड़क पार करने से पहले ट्रैफिक पर नजर नहीं रखते। मंत्री ने निजी सुझाव के तौर पर कहा कि सड़क पार करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।ALSO READ: महाकुंभ से लौट रहे 9 लोगों की दुर्घटनाओं में मौत, मृतकों में 2 इंदौर के, 7 आंध्र प्रदेश के
 
उन्होंने कहा कि इसके लिए केरल पुलिस अधिनियम के प्रावधानों में संशोधन किया जाना चाहिए। मंत्री ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मृतकों की संख्या में कमी आई है।
 
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में 4,317 लोगों की मौत हुई थी, जो 8.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ वर्ष 2023 में घटकर 4,080 रही। वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटना में जान गवांने वालों की संख्या 3,746 रही। मंत्री ने कहा कि लापरवाह और नियमों की अवहेलना करते हुए गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही हैं और इनमें से अधिकांश घटनाओं के लिए मोटरसाइकिल चालक जिम्मेदार हैं।ALSO READ: सड़क दुर्घटनाएं रोकने यूपी सरकार ने हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं पहल के लिए तेल कंपनियों से मांगा सहयोग
 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परिवहन योजना और अनुसंधान केंद्र नियमित रूप से अध्ययन कर रहा है और राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें ठीक कर रहा है। उन्होंने कहा कि केरल राज्य सड़क सुरक्षा प्राधिकरण ने इन सुधार कार्यों के लिए धन आवंटित किया है।ALSO READ: नई नौकरी के लिए पहले दिन ही घर से निकली युवती की बेस्ट बस दुर्घटना में मौत
 
मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण की योजना बनाते समय ही सड़क सुरक्षा के लिए धन आवंटित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लोक निर्माण विभाग मंत्री के संज्ञान में लाया जाना चाहिए। विधायक के.के. रेमा के अन्य सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि वाहनों में आग लगने की घटनाओं के पीछे चालकों की तकनीकी जानकारी की कमी एक प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि वाहनों के तकनीकी संचालन को मोटर चालक प्रशिक्षण का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख