बाइक सवारों और पैदल यात्रियों की लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का कारण

कई लोग मोबाइल फोन पर बात करते हुए सड़क पर चलते हैं और सड़क पार करने से पहले ट्रैफिक पर नजर नहीं रखते। सड़क पार करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (12:51 IST)
Road accidents: केरल के परिवहन मंत्री के.बी. गणेश कुमार ने तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को विधानसभा में कहा कि दोपहिया वाहन चालकों (two wheeler drivers) और पैदल यात्रियों की लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं (
Road accidents) में बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण है। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर विधायक मैथ्यू कुजलनादन द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने यह बात कही।
 
उन्होंने कहा कि कई लोग मोबाइल फोन पर बात (talk on mobile phone) करते हुए सड़क पर चलते हैं और सड़क पार करने से पहले ट्रैफिक पर नजर नहीं रखते। मंत्री ने निजी सुझाव के तौर पर कहा कि सड़क पार करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।ALSO READ: महाकुंभ से लौट रहे 9 लोगों की दुर्घटनाओं में मौत, मृतकों में 2 इंदौर के, 7 आंध्र प्रदेश के
 
उन्होंने कहा कि इसके लिए केरल पुलिस अधिनियम के प्रावधानों में संशोधन किया जाना चाहिए। मंत्री ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मृतकों की संख्या में कमी आई है।
 
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में 4,317 लोगों की मौत हुई थी, जो 8.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ वर्ष 2023 में घटकर 4,080 रही। वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटना में जान गवांने वालों की संख्या 3,746 रही। मंत्री ने कहा कि लापरवाह और नियमों की अवहेलना करते हुए गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही हैं और इनमें से अधिकांश घटनाओं के लिए मोटरसाइकिल चालक जिम्मेदार हैं।ALSO READ: सड़क दुर्घटनाएं रोकने यूपी सरकार ने हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं पहल के लिए तेल कंपनियों से मांगा सहयोग
 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परिवहन योजना और अनुसंधान केंद्र नियमित रूप से अध्ययन कर रहा है और राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें ठीक कर रहा है। उन्होंने कहा कि केरल राज्य सड़क सुरक्षा प्राधिकरण ने इन सुधार कार्यों के लिए धन आवंटित किया है।ALSO READ: नई नौकरी के लिए पहले दिन ही घर से निकली युवती की बेस्ट बस दुर्घटना में मौत
 
मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण की योजना बनाते समय ही सड़क सुरक्षा के लिए धन आवंटित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लोक निर्माण विभाग मंत्री के संज्ञान में लाया जाना चाहिए। विधायक के.के. रेमा के अन्य सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि वाहनों में आग लगने की घटनाओं के पीछे चालकों की तकनीकी जानकारी की कमी एक प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि वाहनों के तकनीकी संचालन को मोटर चालक प्रशिक्षण का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तब‍ घर से बाहर निकलने से डरते थे लोग, जानिए नीतीश ने किस पर साधा निशाना

कहां से आ रहा है प्रशांत किशोर के पास पैसा, खुद उन्हीं से जान लीजिए

L&T Chairman का विवादित बयान, पहले कहा- 90 घंटे काम करो, अब बोले- दफ्तर ही नहीं आना चाहते कर्मचारी

क्या एलन मस्क अमेरिकी सरकार पर नियंत्रण हासिल कर रहे हैं? हमें क्यों चिंतित होना चाहिए

New Income Tax Bill : 64 साल बाद नया इनकम टैक्स कानून 1 अप्रैल से हो सकता है लागू, 10 बड़ी बातें

सभी देखें

नवीनतम

राज्यसभा में पेश हुई वक्फ बोर्ड पर JPC की रिपोर्ट, विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित

ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने?

संसद में नया इनकम टैक्स बिल, नए बिल से क्या बदलेगा, क्या होगा आप पर असर?

LIVE: पेश हुई वक्फ बोर्ड पर जेपीसी की रिपोर्ट, राज्यसभा में हंगामा

मणिपुर में कब तक होगा मुख्‍यमंत्री का चयन, क्या बोले BJP नेता

अगला लेख