गैंगरेप पीड़ित युवती से 3 साल बाद फिर गैंगरेप

Webdunia
सोमवार, 18 जुलाई 2016 (12:01 IST)
रोहतक। देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दूर हरियाणा के रोहतक में एक दिल दहला देने वाली घटना में गैंगरेप के 5 आरोपियों ने 3 साल बाद उसी दलित युवती को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ फिर गैंगरेप किया और उसे मरने के लिए झाड़ियों में फेंककर भाग गए।

 
20 वर्षीय दलित युवती के परिजनों ने बताया कि सभी आरोपी 20 से 30 साल की उम्र के हैं और फिलहाल जमानत पर आजाद हैं। वे उनसे वर्ष 2013 के पिछले गैंगरेप मामले में समझौता करने के लिए दबाव डाल रहे थे और उन्होंने इसी बात की सजा इस लड़की को दी कि वह कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा लड़ रही है।
 
युवती ने NDTV को बताया कि मैं कॉलेज से बाहर आई थी और ये 5 लोग कार में थे। 3 लोग कार के भीतर बैठे थे और 2 बाहर खड़े थे। पीड़िता के अनुसार इसके बाद उन्होंने उसे कार में खींच लिया, उसे नशीली दवा पिला दी और उसकी बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद वे उसे झाड़ियों के पास फेंककर चले गए।
 
3 साल पहले हुई गैंगरेप की वारदात के बाद रोहतक में आकर बस गए पीड़िता के परिवार के मुताबिक पांचों आरोपी, जो ऊंची जाति के हैं, परिवार को 50 लाख रुपए लेकर मामले में समझौता करने के लिए धमका रहे थे। पीड़िता की मां ने बताया कि हम भिवानी में रहा करते थे। वारदात के बाद हम खुद को इन लोगों से बचाने के लिए भागकर रोहतक आ गए थे। मैं अपने बच्चों को पढ़ाना चाहती थी।
 
पुलिस का कहना है कि युवती को रोहतक के सुखपुरा चौक इलाके में झाड़ियों में पड़ा पाया गया और फिर उसने शिकायत दर्ज कराई तथा अब वह अस्पताल में है। पुलिस अधिकारी गरिमा ने कहा कि हम एफआईआर दर्ज करेंगे। आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम भिवानी भेज दी गई है। (भाषा)

अरविंद केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिलेंगे

Nupur Sharma : दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत पर क्यों ट्रेंड होने लगी नुपूर शर्मा, क्या CM की रेस में हैं शामिल

दिल्ली में BJP की जीत पर एकनाथ शिंदे बोले- PM मोदी का चला जादू, झूठ की हुई हार

ध्रुव राठी नहीं उठा रहा कॉल, दिल्ली इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

अहंकार ईश्वर का भोजन है, AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज, कहा, जिसने सिद्धियां दीं, उसे ही आंखें दिखाई

दिल्ली में जीत के बाद BJP में CM पद के चेहरे को लेकर चर्चा तेज

कांग्रेस केवल नेहरू-गांधी परिवार की सेवा कर रही, 2014 से दिल्ली चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी : अमित शाह

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने रचा इतिहास, लोकसभा चुनाव की हार पर लगा मरहम

इन दलबदलुओं को भी मिली दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की 10 बड़ी जीत, जानिए कौन जीता, किसको मिली हार

अगला लेख