'आबा' के नाम से मशहूर थे आरआर पाटिल

Webdunia
सोमवार, 16 फ़रवरी 2015 (18:45 IST)
मुम्बई। राकांपा के वरिष्ठ नेता और 26-11 आतंकवादी हमले के समय महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहे आरआर पाटिल का सोमवार को 57 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। लीलावती अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पाटिल ने आज अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे जीवनरक्षक प्रणाली पर चल रहे थे। राकांपा नेता छ: बार सांगली जिले के तासगांव से विधायक रहे। उनके परिवार में मां, पत्नी और दो बेटियां हैं।

अपनी स्वच्छ छवि और आसान पहुंच के कारण लोकप्रिय रहे पाटिल राकांपा के शीर्ष नेताओं में शुमार किए जाते थे।  पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को नरीमन प्वाइंट स्थित राकांपा मुख्यालय में शाम छ: बजे से दो घंटे के लिए रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।

उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार कल दोपहर एक बजे उनके गांव अंजनी में किया जाएगा। पिछले वर्ष दिसम्बर में ब्रीच कैंडी अस्पताल में पाटिल के मुंह के कैंसर की सर्जरी की गई थी।

राजनीतिक हलकों में ‘आबा’ के नाम से मशहूर पाटिल को राकांपा प्रमुख शरद पवार का निकट सहयोगी माना जाता था। पाटिल पहली बार 1990 में विधानसभा के लिए चुने गए थे और वर्ष 1999 में कांग्रेस-राकांपा सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री बनाए गए थे।

वर्ष 2003 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल के तेलगी घोटाले में संलिप्तता के आरोपों के परिप्रेक्ष्य में इस्तीफा देने के बाद उन्हें गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्हें 2004 में उपमुख्यमंत्री बनाया गया । 26-11 हमले के बाद उनकी टिप्पणियों के सिलसिले में उन्हें पद छोड़ना पड़ा था ।

उन्होंने कहा था कि 'बड़े शहरों में छोटी घटनाएं होती रहती हैं', जिसको लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया था। राज्य में 2009 के चुनावों में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के सत्ता में दूसरी बार बने रहने के बाद उन्हें गृह मंत्री बनाया गया। मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में डांस बार पर प्रतिबंध लगाने के विवादास्पद निर्णय का जिम्मेदार भी उन्हें ही माना जाता है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल के मंडी में बादल फटने से तबाही, 2 की मौत, घरों में घुसा मलबा

कहां गायब हुआ 4,000 टन कोयला, मेघालय के मंत्री का चौंकाने वाला जवाब

LIVE: संसद में आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, पीएम मोदी देंगे जवाब

देश को ऑपरेशन तंदूर चाहिए था, सिंदूर नहीं, लोकसभा में सपा सांसद राजभर का बयान

जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों को लेकर क्‍या बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा