हिमाचल में स्कूटी के VIP नंबर के लिए 1.12 करोड़ रुपए की बोली

Webdunia
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (17:04 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक चौंकाने वाले मामले में कोटखाई में एक स्कूटी का वीआईपी नंबर लेने के लिए 1.12 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई। मामला शिमला जिले के तहत कोटखाई का है। पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण को एक स्कूटी के विशिष्ट पंजीकरण संख्या (एचपी 99-9999) के लिए 1.12 करोड़ रुपए की ऑनलाइन बोली प्राप्त हुई है।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बोली के लिए आरक्षित मूल्य 1000 रुपए था और विशिष्ट पंजीकरण नंबर के लिए 26 लोग बोली लगा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि अब तक सर्वाधिक ऑनलाइन बोली 1,12,15,500 की प्राप्त हुई है। इस नंबर के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुक्रवार को थम जाएगी।

सबसे ऊंची बोली लगाने वाले का विवरण अभी ज्ञात नहीं है और यदि वह पैसे जमा नहीं करता है तो नंबर दूसरे बोली लगाने वाले के पास चला जाएगा। अधिकारियों ने हालांकि प्रतियोगियों को बाहर करने के लिए बोली लगाने वाले पर दबाव की रणनीति से इनकार नहीं किया और कहा कि बोली लगाने का पैसा जमा नहीं होने की स्थिति में जुर्माना लगाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हम ऐसी स्थिति को रोकने के लिए बोली लगाते समय उस रकम का 30 प्रतिशत जमा करने के लिए एक खंड जोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं और पूरी राशि जमा नहीं करने की स्थिति में उसे जब्त कर लिया जाएगा। एक स्कूटी की कीमत आमतौर पर 70 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपए के बीच होती है। पहाड़ी राज्य के कुछ हिस्सों में यह काफी उपयोगी वाहन माना जाता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में बम की खबर से सनसनी, पुलिस पहुंची

pune car accident: आरोपी नाबालिग के पिता को ले जा रहे पुलिस वाहन पर फेंकी स्याही

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

केरल की पेरियार नदी में मिलीं मरी हुई मछलियां, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर शशि थरूर का बयान, हरदीप पुरी बोले- शर्म आनी चाहिए

अगला लेख