Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 14 April 2025
webdunia

जौनपुर जिला जेल में बवाल, कैदी की मौत के बाद तोड़फोड़ और आगजनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jaunpur Police
, शुक्रवार, 4 जून 2021 (18:45 IST)
जौनपुर। जिला कारागार में निरुद्ध दोहरा आजीवन कारावास पाए कैदी बागेश मिश्र उर्फ सरपंच की शुक्रवार को हुई मौत के बाद आज जेल में कैदियों के बीच गुस्सा फूट पड़ा। कैदियों ने जमकर बवाल मचाया। तोड़फोड़ के साथ ही जेल अस्पताल और कई बैरकों में आग लगा दी। स्थिति पर काबू पाने के लिए जेल प्रशासन ने भारी फोर्स बुला लिया है।

खबरों के मुताबिक, मृतक कैदी बागेश के भाई अनिल कुमार मिश्र ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। स्थिति पर काबू पाने के लिए जेल प्रशासन ने की ओर से गेट बंद कर आंसूगैस के गोले छोड़े गए।

बनीडीह गांव निवासी बागेश मिश्र को जिला अदालत ने गत पांच जनवरी को हत्या व अनुसूचित जाति उत्पीड़न निवारण एक्ट में दोहरे आजीवन से दंडित किया था, तभी से वह जिला जेल में निरुद्ध था। उसे काफी समय से मधुमेह के साथ ही श्वांस संबंधी बीमारी थी।

फिलहाल ड्रोन कैमरे से कैदियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन की टीम कैदियों को लाउडस्पीकर के जरिए शांत करने की कोशिश में जुटी है। इसकी सूचना कारागार मुख्यालय को भी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्मी से राहत, दिल्ली NCR में तेज आंधी के साथ बारिश