रूसी युवती से बलात्कार मामले में बैंक मैनेजर को जेल

Webdunia
शनिवार, 4 नवंबर 2017 (17:13 IST)
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात वृंदावन की एक सरकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को 20 वर्षीय रूसी युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के मामले में हिरासत में लिया गया और न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वप्निल ममगाई के अनुसार वृन्दावन की यूको (यूनाइटेड कोऑपरेटिव) बैंक के स्थानीय प्रबंधक मोहन प्रसाद सिंह के विरुद्ध एक रूसी युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सिंह ने उसे अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
 
युवती ने शिकायत में कहा है कि सिंह से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। सिंह के भारत बुलाने पर वह 17 सितम्बर को वृंदावन आयी और वहां के एक गेस्ट हाउस में ठहरी। पांच दिन बाद सिंह पीड़ित को चैतन्य विहार स्थित अपने घर ले गया, जहां उसने युवती से कथित तौर पर बलात्कार किया। 
 
पीड़ित के अनुसार पटना (बिहार) के मूल निवासी मोहन प्रसाद ने उसे झांसे में लेने के लिए खुद को कभी अविवाहित तो कभी तलाकशुदा बताया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम पटना भेजी जाएगी जो आरोपी के संबंध में पूरी जानकारी हासिल कर घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में पूछताछ के बाद आरोपी मोहन प्रसाद को अदालत में पेश किया गया था। इसके बाद मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार उसे जिला कारागार भेज दिया गया। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

ताइवान सीमा पर तनाव, चीन ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

IDF ने 15 फिलिस्तीनी चिकित्साकर्मियों की हत्या की, सामूहिक कब्र में दफनाया

इस बार RSS की पसंद का होगा भाजपा अध्यक्ष, ये नाम हैं चर्चा में

सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए क्या है नए दाम?

अगला लेख