स्कूल में मासूम की मौत पर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Webdunia
रविवार, 10 सितम्बर 2017 (21:01 IST)
गुरुग्राम। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अंदर दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की निर्मम हत्या को लेकर स्कूली बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने रविवार को लगातार दूसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन किया और स्कूल के शीशे तोड़े और आसपास की दुकानों को आग लगा दी।

स्कूल में कई खामियां पाई : तीन सदस्यीय समिति ने आज देर शाम अपनी रिपोर्ट देते हुए कहा कि स्कूल में कई खामियां पाई गई। यहां पर बच्चों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग से कोई टॉयलेट नहीं था। स्कूल की दीवार टूटी थी और सीसीटीवी कैमरे भी खराब थे।
 
प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ जिसमें कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं। 

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के बाहर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोपी बताकर एक बस कंडक्टर को गिरफ्तार किए जाने तथा स्कूल की प्रिंसिपल को निलंबित किए जाने की कार्रवाई से अभिभावक संतुष्ट नहीं है और स्कूल का लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं।

उनका कहना है कि कहीं कोई बात ऐसी है जिसे स्कूल प्रबंधन छुपा रहा है जिसमें पुलिस और प्रशासन उसका साथ दे रहे हैं। प्रद्युम्न के माता-पिता के साथ ही ज्यादातर अभिभावक इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
 
इस बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई होगी। पूर्व सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिले और इंसाफ के लिए हमेशा साथ देने की बात कही। 
 
पुलिस ने गुरुग्राम के एक स्कूल में सात साल के बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में जांच पूरी कर सात दिन के अंदर आरोपपत्र दाखिल करने का वादा किया। वकीलों ने भी आरोपी का केस लड़ने से इंकार कर दिया है। सीबीआई ने भी इस मामले में एक दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

प्रद्युम्न की मां पहले ही कह चुकी हैं कि हो सकता है कि उनके बच्चे ने स्कूल के बाथरूम में कुछ ऐसा देख लिया था जिसे छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई।
 
हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह आश्वासन दिया है कि बच्चे के हत्यारे को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन अभिभावक किसी भी बात पर यकीन करने को तैयार नहीं है और स्कूल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सात साल के मासूम प्रद्युम्न की लाश स्कूल के बाथरूम से मिली थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Indore में हेलमेट पर cctv कैमरा लगाकर घूम रहा राजू, चौंका देगी पूरी कहानी

भारतीय कर रहे ज्‍यादा नमक का सेवन, इन बीमारियों का बढ़ रहा खतरा, ICMR रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Bihar polls: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के 'सूत्र' को बताया 'मूत्र', बयान पर मचा बवाल

Imran Khan : क्‍या जेल से रिहा होंगे इमरान खान, PTI पार्टी ने शुरू किया आंदोलन

Uttarakhand में क्यों पड़ी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की जरूरत? अब CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद दिया जवाब

सभी देखें

नवीनतम

Shubhanshu Shukla : शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से रवाना हुए, 23 घंटे के सफर के बाद पृथ्वी पर पहुंचेंगे, क्या बोला परिवार

Retail Inflation : 6 साल के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई, जून में 2.10% रही खुदरा मुद्रास्फीति

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सिद्धरमैया का दावा, पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया, गडकरी ने कहा- निमंत्रण भेजा था

Supreme Court : दंपति की बातचीत की गुप्त रिकॉर्डिंग का वैवाहिक मामलों में हो सकता है इस्तेमाल

अगला लेख