असली सिंघम, मुठभेड़ के बाद 7 कुख्यात बदमाशों को दबोचा

Webdunia
शनिवार, 29 जून 2019 (16:09 IST)
उज्जैन। उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर इस बार फिर सोशल मीडिया में चर्चाओं में हैं। इस बार वे अपनी फिटनेस को लेकर नहीं बल्कि खतरनाक गुर्जर गैंग के साथ मुठभेड़ के लिए सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर सचिन अतुलकर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है और उन्हें असली सिंघम बताया जा रहा है। गोलीकांड कर पुलिस के लिए चुनौती बने गुर्जर गिरोह सरगना रौनक गुर्जर के साथ ही 7 बदमाशों को गिरफ्त में लिया गया। रौनक गुर्जर पर 40 हजार का इनाम रखा गया था।
रौनक गुर्जर और उसके गैंग के साथ शनिवार तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोलियां भी चलीं। बदमाश गुर्जर के पैर में तीन गोलियां लगी हैं। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती किया गया। गुर्जर के दो साथी भी एनकाउंटर में घायल हुए। 
 
दो दिन पहले गुरुवार रात को बदमाश रौनक गुर्जर और उसकी गैंग ने शहर के दो व्यापारियों पर गोली चलाकर वसूली की कोशिश की थी। इसमें एक व्यापारी घायल हो गया था। घटना के बाद पूरे शहर में गुस्सा था। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में थीं।
मुठभेड़ में घायल हुआ गैंग का सरगना : पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश गुर्जर अपनी गैंग के साथ पिंगलेश्वर क्षेत्र में छुपा हुआ था। इसके बाद पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची। इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। रौनक के पांव में 3 गोलियां लगी हैं। रौनक के भाई रोशन गुर्जर को भी पांव में दो गोलियां लगी हैं। खबरों के अनुसार गैंग के कुल 7 सदस्य पकड़ में आए हैं।
फिटनेस को लेकर चर्चाओं में : मात्र 22 साल की उम्र में आईपीएस अधिकारी बने सचिन अतुलकर फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अतुलकर की पहचान बॉडी बिल्डर ऑफिसर के रूप में होती है। उन्होंने अपने काम से अलग ही पहचान बनाई है। आईपीएस एसपी सचिन अतुलकर को कलर्स चैनल के बिग बॉस के लिए भी बुलावा आ चुका है, लेकिन विभागीय व्यस्तता के चलते उन्होंने इसमें भाग लेने से इंकार कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

Pakistan की शर्मनाक हरकत, तूफान में फंसे Indigo पायलट को नहीं दी Airspace के उपयोग की इजाजत, लाहौर ATC से किया था संपर्क

Operation Sindoor में अग्निवीरों ने भी किए थे दुश्मनों के दांत खट्टे

Gujarat में Coronavirus के 15 नए मामले सामने आए

60 मिनट चला ऑपरेशन, पित्ताशय से निकलीं 8125 पथरियां, गिनने में लगे 6 घंटे

अगला लेख