असली सिंघम, मुठभेड़ के बाद 7 कुख्यात बदमाशों को दबोचा

Webdunia
शनिवार, 29 जून 2019 (16:09 IST)
उज्जैन। उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर इस बार फिर सोशल मीडिया में चर्चाओं में हैं। इस बार वे अपनी फिटनेस को लेकर नहीं बल्कि खतरनाक गुर्जर गैंग के साथ मुठभेड़ के लिए सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर सचिन अतुलकर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है और उन्हें असली सिंघम बताया जा रहा है। गोलीकांड कर पुलिस के लिए चुनौती बने गुर्जर गिरोह सरगना रौनक गुर्जर के साथ ही 7 बदमाशों को गिरफ्त में लिया गया। रौनक गुर्जर पर 40 हजार का इनाम रखा गया था।
रौनक गुर्जर और उसके गैंग के साथ शनिवार तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोलियां भी चलीं। बदमाश गुर्जर के पैर में तीन गोलियां लगी हैं। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती किया गया। गुर्जर के दो साथी भी एनकाउंटर में घायल हुए। 
 
दो दिन पहले गुरुवार रात को बदमाश रौनक गुर्जर और उसकी गैंग ने शहर के दो व्यापारियों पर गोली चलाकर वसूली की कोशिश की थी। इसमें एक व्यापारी घायल हो गया था। घटना के बाद पूरे शहर में गुस्सा था। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में थीं।
मुठभेड़ में घायल हुआ गैंग का सरगना : पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश गुर्जर अपनी गैंग के साथ पिंगलेश्वर क्षेत्र में छुपा हुआ था। इसके बाद पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची। इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। रौनक के पांव में 3 गोलियां लगी हैं। रौनक के भाई रोशन गुर्जर को भी पांव में दो गोलियां लगी हैं। खबरों के अनुसार गैंग के कुल 7 सदस्य पकड़ में आए हैं।
फिटनेस को लेकर चर्चाओं में : मात्र 22 साल की उम्र में आईपीएस अधिकारी बने सचिन अतुलकर फिटनेस को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अतुलकर की पहचान बॉडी बिल्डर ऑफिसर के रूप में होती है। उन्होंने अपने काम से अलग ही पहचान बनाई है। आईपीएस एसपी सचिन अतुलकर को कलर्स चैनल के बिग बॉस के लिए भी बुलावा आ चुका है, लेकिन विभागीय व्यस्तता के चलते उन्होंने इसमें भाग लेने से इंकार कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

मिर्जापुर में PM मोदी बोले, 4 जून को बड़ा मंगल, फिर बनेगी मोदी सरकार

दिल्ली से गुजरात तक आग ने ली 38 की जान, हादसों का जिम्मेदार कौन?

अकोला महाराष्ट्र का सबसे गर्म शहर, धारा 144 लागू

भोजशाला सर्वेक्षण के दौरान GPS और रडार मशीन का इस्तेमाल, हिंदू पक्ष का दावा

श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा डंपर, शाहजहांपुर में 11 लोगों की मौत

अगला लेख