SAD and BJP targeted AAP over liquor scandal : पंजाब में विपक्षी शिरोमणि अकाली दल और भाजपा ने शनिवार को संगरूर जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से करीब 20 लोगों की मौत को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा। दोनों दलों ने आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा से इस्तीफा नहीं लेने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सवाल उठाया।
इस बीच, अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि संदिग्ध जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत हो गई है और इसी के साथ इस घटना में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। उन्होंने बताया कि 11 लोगों का पटियाला जिले के राजेंद्र अस्पताल में और छह अन्य का संगरूर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि दिड़बा और सुनाम ब्लॉक के गुजरन, टिब्बी रविदासपुरा और ढांडोली खुर्द गांवों में लोगों की मौत हुई है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता एवं मुख्य प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि मुख्यमंत्री मान ने 2020 में तरन तारन जहरीली शराब त्रासदी के समय कहा था कि आबकारी मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, आबकारी मंत्री हरपाल चीमा के इस्तीफे सहित इन आवश्यक कदम उठाना तो तो दूर, मुख्यमंत्री को उन परिवारों से मिलने का समय भी नहीं मिला जिनके निकट और प्रियजन जहरीली शराब का शिकार हुए हैं। कलेर ने कहा, यह निंदनीय है कि अपने गृह जिले के पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के बजाय, मुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुश करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में तमाशा करने में व्यस्त हैं। उन्होंने पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की भी मांग की।
मुख्यमंत्री मान की प्राथमिकताओं पर भी सवाल उठाते हुए शिअद प्रवक्ता ने कहा, ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के लिए पंजाबियों के कल्याण से ज्यादा महत्वपूर्ण केजरीवाल को बचाना है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग ने संगरूर में जहरीली शराब त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि यह आप सरकार के संरक्षण में चल रहे शराब घोटाले का नतीजा है।
उन्होंने यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया कि मान सरकार अपनी एकतरफ आबकारी नीति से राज्य के लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। चुग ने कहा, जहरीली शराब कांड बहुत चिंताजनक है क्योंकि यह मुख्यमंत्री के गृह जिले में हुआ है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour