क्या गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा को भाजपा ने दे दी है क्लीन चिट?

विशेष प्रतिनिधि
गुरुवार, 6 जून 2019 (21:12 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव प्रचार के समय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी अब माफ करने के मूड में दिखाई दे रही है।
 
भोपाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपना जवाब अनुशासन समिति को भेज दिया है और पार्टी जल्दी ही इस पर निर्णय लेगी, वहीं पार्टी महासचिव अनिल जैन ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पहले ही ट्वीट कर माफी मांग चुकी हैं और पश्चाताप करते हुए 21 पहर का उपवास भी कर चुकी हैं।
  
इससे पार्टी को यह मैसेज पहुंच चुका है कि उन्होंने अपनी गलती मान ली है अब आगे निर्णय पार्टी को करना है। अनिल जैन के बयान के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या पार्टी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को चेतावनी के साथ क्लीन चिट देने की तैयारी में है।
 
इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे पर दिए बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको कभी मन से माफ नहीं करने की बात कही थी, वहीं पार्टी अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए पूरा मामला अनुशासन समिति को भेज दिया था और समिति ने 10 दिन के अंदर साध्वी को जवाब देने को कहा था। इसकी समय-सीमा भी खत्म हुए भी एक सप्ताह से अधिक का समय हो रहा है। इस मामले पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपना जवाब अनुशासन समिति को भेज दिया था और अब इस पर निर्णय पार्टी को लेना है।  
‘बीमार’ सांसद सार्वजनिक कार्यक्रम में आईं नजर : लोकसभा चुनाव के समय अपने बयानों के लिए विवादों में रहने वाले सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गुरुवार को मालेगांव बम विस्फोट मामले में एनआईए कोर्ट के सामने बीमारी के चलते नहीं पेश होने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल में एक सार्वजिनक कार्यक्रम में नजर आईं।
 
कोर्ट में बीमारी का हवाला देकर पेशी से बचने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर महाराणा प्रताप जयंती पर हुए कार्यक्रम में पहुंचीं। भीषण गर्मी में पहुंची साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के साथ भाजपा के कई नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे। मीडिया ने जब साध्वी प्रज्ञा से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सब ठीक है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख