उत्तरप्रदेश में युवती से गैंगरेप

Webdunia
सोमवार, 10 जुलाई 2017 (10:31 IST)
सहारनपुर। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना बड़गांव के अंतर्गत ग्राम जड़ौदा पांडा में 4 लोगों ने एक युवती से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
 
अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि जिले के थाना बड़गांव के अंतर्गत ग्राम जड़ौदा पांडा में 20 वर्षीय युवती को 4 युवकों ने अज्ञात स्थान पर बुलाकर उससे कथित गैंगरेप किया।
 
सिंह ने बताया कि युवती इन युवकों में केवल एक युवक को जानती थी जिसने किसी काम के बहाने से उसे बुला लिया, जहां पहले से ही उसके 3 अन्य साथी भी मौजूद थे। इन चारों ने युवती से कथित रूप से गैंगरेप किया। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट थाना बड़गांव में दर्ज की है। पीड़िता ने गांव के ही 2 युवकों अनिल व राजीव को नामजद किया है जबकि 2 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया है।
 
एक अन्य मामले के बारे में सिंह ने रविवार को बताया कि थाना बेहट के अंतर्गत ग्राम बबेल बुजुर्ग के 50 वर्षीय जमशेर, जो मानसिक रूप से विकृत बताया जा रहा है, ने रविवार को किसी बात पर नाराज होकर अपनी पुत्री 22 वर्षीय रजनी पर तमंचे से कई फायर किए जिससे रजनी लहुलूहान होकर वहीं गिर पड़ी। इसके बाद जमशेर ने खुद पर भी गोली चला दी जिससे वह भी घायल हो गया।
 
सूचना मिलते ही थाना बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल के पुत्र अभिषेक ने भी बताया कि उसका पिता मानसिक रूप से विकृत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)

प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में क्यों हो रहा विरोध

कब शुरू होंगे H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष

हथकड़ी लगाकर अवैध प्रवासियों को वापस भेजने पर भारत ने कहा, इससे बचा जा सकता था

ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वॉटर रिचार्ज परियोजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अमेरिका में बंधक बने, फिरौती हरियाणा में वसूली, US से लौटे UP के देवेन्द्र की दर्दभरी कहानी

LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, पल-पल की जानकारी

सरकार ने लोकसभा में बताया, विदेशी जेलों में बंद हैं 10152 भारतीय

अगला लेख