Saif Ali Khan के हमले के पीछे क्या अंडरवर्ल्ड का हाथ, महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री ने क्या किया खुलासा
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री ने बड़ा खुलासा किया है। महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने शुक्रवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है।
Saif Ali Khan News update : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ के शरीर पर 6 जगह चोट आई थी। अभिनेता पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री ने बड़ा खुलासा किया है। महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने शुक्रवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है।
कदम ने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया संदिग्ध किसी गिरोह का सदस्य नहीं है। किसी गिरोह ने यह हमला नहीं किया है। मंत्री ने कहा कि सैफ अली खान की ओर से पुलिस को अब तक कोई सूचना नहीं दी गई थी कि उन्हें कोई खतरा है।
कोई सुरक्षा कवर नहीं मांगा : कदम ने कहा कि उन्होंने कोई सुरक्षा कवर नहीं मांगा है, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो हम उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे। खान (54) पर गुरुवार की सुबह बांद्रा में 12वीं मंजिल स्थित उनके फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिनेता पर गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई तस्वीर : चिकित्सकों ने शुक्रवार को बताया कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है और दो-तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। पुणे में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कदम ने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसका चेहरा संदिग्ध हमलावर से मिलता है, जिसकी तस्वीर इमारत से भागते समय सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।
एक व्यक्ति हिरासत में : उन्होंने बताया कि व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हमले में किसी आपराधिक गिरोह की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसे किसी भी पहलू से इनकार किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक घटना के पीछे चोरी एकमात्र मकसद प्रतीत होता है। कदम ने बताया, "मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे व्यक्ति से मिलता-जुलता है। पुलिस एक और व्यक्ति पर नजर रख रही है।
क्या बोली मुंबई पुलिस : मुंबई पुलिस के जोन नौ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दीक्षित गेदाम ने कहा कि हमले के पीछे चोरी का मकसद था और जांच के अनुसार यह पता चला है कि आरोपियों ने अभिनेता के घर में प्रवेश करने के लिए आग से बचने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि हम आरोपियों को गिरफ्तार करने और महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हम आगे की जानकारी का खुलासा कर पाएंगे।
सामने आया नया वीडियो : हमले की घटना से जुड़ा एक नया वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जिसमें संदिग्ध हमलावर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में सीढ़ियों से ऊपर जाता नजर आ रहा है और उसका चेहरा ढंका हुआ है। वीडियो में संदिग्ध एक बैग थामे भी दिखाई दे रहा है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज में संदिग्ध हमलावर सैफ के फ्लैट में घुसने से पहले देर रात लगभग 1.37 बजे दबे पांव सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। Edited by : Sudhir Sharma