सतलोक आश्रम में संत रामपाल के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन...

Webdunia
बुधवार, 19 नवंबर 2014 (09:11 IST)
हिसार। संत रामपाल का सतलोक आश्रम मंगलवार के दिन भी मीडिया की सुर्खियों में रहा। पंजाब-हरियाणा कोर्ट के आदेश पर पुलिस अब तक रामपाल को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस बुधवार को एक बार फिर आश्रम में रामपाल की तलाश करेगी। इस समाचार से जुड़े ताजा अपडेट...
* आश्रम के भीतर रामपाल की 5 मंजिला भव्य कोठी है। 
* रामपाल के कई खास सहयोगी गिरफ्तार।
* रामपाल का प्रवक्ता पुरुषोत्तम दास सतलोक आश्रम से गिरफ्तार। रामपाल के कई अन्य सहयोगी भी गिरफ्तार।
* पुरुषोत्तम ने बताया कि आश्रम के भीतर कई तहखाने हैं। 
* आश्रम से महिलाओं के चिल्लाने की आवाज आ रही है।

* रामपाल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा।
 
* हरियाणा के डीजीपी एनएन वशिष्ठ ने कहा कि 10 हजार लोग आश्रम से निकाले गए। 
* चार महिलाओं- सविता, संतोष, मलकीत, राजबाल की मौत हुई। शवों पर चोट के निशान नहीं। 
* आश्रम के लोगों की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
* डीजीपी ने एक बच्चे की मौत की भी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस बच्चे की मौत पीलिया से हो सकती है।  
* ऑपरेशन बिना रुके जारी रहेगा। इस ऑपरेशन के दौरान हम सभी लोगों को आश्रम से बाहर निकालेंगे। 
* पुलिस ने आपसी लड़ाई से इनकार किया, खबरों के अनुसार यमुनानगर एसपी की हुई थी पुलिस जवानों से तकरार।
* एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल समेत कई घातक वस्तुएं आश्रम में मौजूद। इनसे विस्फोटक बनाए जा सकते हैं।
* 5 हजार लोग अभी भी आश्रम में।
* डीजीपी ने दावा किया संत रामपाल आश्रम में ही। 
* दो मौत नेचुरल, चार की जांच जारी है। 

* डीजीपी ने कहा कि हमारा मकसद निर्दोष लोगों को बचाना है और रामपाल की गिरफ्तारी करना है।
* डीजीपी ने कहा कि रामपाल सरेंडर करे। रामपाल से कोई बात नहीं की जाएगी। 



* पुलिस ने फिर सतलोक आश्रम को घेरा, पुलिस ऑपरेशन जारी।
* सतलोक आश्रम से चार शव निकाले गए।
* पुलिस ने आश्रम के दावे को नकारा, शव दिखाने को कहा।
* बाहर निकले लोगों का आरोप, उन्हें आश्रम में बंधक बनाकर रखा गया था।
* मंगलवार की हिंसा के बाद रातभर में आश्रम से 15 हजार लोगों को निकाला।
* हिसार स्थित सतलोक आश्रम में पुलिस द्वारा पत्रकारों को पीटे जाने के मामले में हरियाणा के डीजीपी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का नोटिस दिया गया है। 
* रामपाल के सतलोक आश्रम के भीतर चार शव पड़े हैं, आश्रम का दावा।
* रामपाल के सतलोक आश्रम के बाहर 30 हजार सुरक्षाकर्मी मौजूद।
* मंगलवार को आश्रम से पेट्रोल बम, पत्थर और तेजाब थैलियां फेंकी।
* हरियाणा के डीजीपी ने कहा कि 105 पुलिसकर्मी घायल हुए।
* आश्रम में बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा जमा है।
* आश्रम में फौजियों की मौजूदगी भी है।
* आश्रम के लोगों का कहना है कि लोगों की मौत पुलिस लाठीचार्ज और गोली चलाने से हुई।
* सतलोक आश्रम के सुरक्षाकर्मी ट्रेंड कमांडो की तरह पुलिस का सामना कर रहे हैं।
* संत रामपाल ने सतलोक आश्रम में समानांतर सेना खड़ी कर रखी है।
* पिछले 10 दिनों से सतलोक आश्रम में चल रहा है तमाशा ।
* पंजाब और हरियाणा की सरकार रामपाल को पकड़ने के लिए 40 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।
* रामपाल की गिरफ्तारी के लिए करीब 4 करोड़ रुपए रोजाना खर्च हो रहे हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन