Festival Posters

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को बताया बउआ, बोले- जो भी दिया जाता है उसे पढ़ते हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (00:46 IST)
Samrat Choudhary News : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ‘बउआ’ (बच्चा) बताते हुए बृहस्पतिार को कहा कि उन्हें जो भी लिखकर दिया जाता है, वह उसे पढ़ते हैं। चौधरी ने कहा, उन्हें (तेजस्वी) नहीं पता कि नीतीश कुमार जी ने बिहार के विकास के लिए क्या किया है। उनके पास ज्ञान की कमी है... वह बउआ (बच्चे) हैं... जो भी लिखकर दिया जाता है, उसे पढ़ देते हैं। वित्त विभाग संभाल रहे चौधरी ने इस सप्ताह की शुरुआत में पेश किए गए बजट पर बहस के दौरान राज्य विधानसभा में यह टिप्पणी की।
 
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ने कहा, उन्हें (तेजस्वी) नहीं पता कि नीतीश कुमार जी ने बिहार के विकास के लिए क्या किया है। उनके पास ज्ञान की कमी है... वह बउआ (बच्चे) हैं... जो भी लिखकर दिया जाता है, उसे पढ़ देते हैं।
ALSO READ: तेजस्वी यादव ने बताया, बिहार पर क्या होगा दिल्ली चुनाव का असर?
उन्होंने कहा, वह नीतीश जी के बारे में क्या बात करेंगे। वह 36 साल के हैं और नीतीश जी 74 साल के हैं, लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह नीतीश कुमार जी बराबरी नहीं कर सकते। नीतीश जी उनसे चार गुना ज्यादा काम कर सकते हैं। चौधरी ने कहा कि पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो किया उसकी तुलना (राजद अध्यक्ष) लालू प्रसाद के कुशासन से नहीं की जा सकती।
 
उन्होंने कहा, मैं यह जरूर कहूंगा कि कोई राजा-रानी के पेट से पैदा नहीं होता। आज मतदाता तय करते हैं कि उनका प्रतिनिधि कौन होगा। नीतीश कुमार जी ने 20 वर्षों तक बिहार की सेवा की और आगे भी करते रहेंगे। बिहार में राजद के कार्यकाल में केवल नाच-गाना होता था... विकास की कोई बात नहीं होती थी। उप मुख्यमंत्री ने कहा, ये लोग (राजद के) सिर्फ झूठ फैलाते रहते हैं। मुझे नहीं पता कि वे कौनसा आंकड़ा या कौनसी किताब पढ़ रहे हैं।
ALSO READ: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से क्यों कहा, आप CM हैं, महिला फैशन डिजाइनर नहीं
राजद के दावे कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार के दौरान यादव की वजह से नौकरियां दी गईं, चौधरी ने हमला करते हुए कहा, उन्हें संविधान के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सरकार में फैसले मुख्यमंत्री ही लेते हैं। नौकरियां नीतीश कुमार ने दी हैं, राजद ने नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राज्य के हित के लिए प्रतिबद्ध है।
 
उन्होंने कहा, हमारे मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा कर दी है कि राज्य सरकार इस साल के अंत तक राज्य के युवाओं को 50 लाख नौकरियां (12 लाख सरकारी नौकरियां और 38 लाख अन्य रोजगार) प्रदान करेगी। हमने अब तक 30 लाख रोजगार के अवसर और 9.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तानी सेना अल्लाह की फौज, दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल में बदल जाती, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर आपको हंसी आएगी

महाराष्ट्र की राजनीति फिर गर्माई, महायुति में खटपट, किस बात को लेकर नाराज हैं शिंदे, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

470 ड्रोन, 48 मिसाइलें... रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले- काफी नुकसान हुआ

iPhone की चोरी और खोने पर ना घबराएं, Apple ने शुरू हुआ एक नया प्लान

WhatsApp के 3.5 अरब यूजर्स क्यों खतरे में, क्या डेटा हो गया लीक, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

सभी देखें

नवीनतम

G-20 शिखर सम्मेलन शामिल होने दक्षिण अफ्रीका जाएंगे PM मोदी, जानिए भारत कैसे लिखेगा कूटनीतिक इतिहास

UP में स्मार्ट मीटर बने उपभोक्ताओं की सुविधा का नया आधार, मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में मिल रही विश्‍वस्‍तरीय सेवा

नीतीश कुमार के शपथ समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Delhi : किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

अगला लेख