सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को बताया बउआ, बोले- जो भी दिया जाता है उसे पढ़ते हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (00:46 IST)
Samrat Choudhary News : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ‘बउआ’ (बच्चा) बताते हुए बृहस्पतिार को कहा कि उन्हें जो भी लिखकर दिया जाता है, वह उसे पढ़ते हैं। चौधरी ने कहा, उन्हें (तेजस्वी) नहीं पता कि नीतीश कुमार जी ने बिहार के विकास के लिए क्या किया है। उनके पास ज्ञान की कमी है... वह बउआ (बच्चे) हैं... जो भी लिखकर दिया जाता है, उसे पढ़ देते हैं। वित्त विभाग संभाल रहे चौधरी ने इस सप्ताह की शुरुआत में पेश किए गए बजट पर बहस के दौरान राज्य विधानसभा में यह टिप्पणी की।
 
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ने कहा, उन्हें (तेजस्वी) नहीं पता कि नीतीश कुमार जी ने बिहार के विकास के लिए क्या किया है। उनके पास ज्ञान की कमी है... वह बउआ (बच्चे) हैं... जो भी लिखकर दिया जाता है, उसे पढ़ देते हैं।
ALSO READ: तेजस्वी यादव ने बताया, बिहार पर क्या होगा दिल्ली चुनाव का असर?
उन्होंने कहा, वह नीतीश जी के बारे में क्या बात करेंगे। वह 36 साल के हैं और नीतीश जी 74 साल के हैं, लेकिन मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह नीतीश कुमार जी बराबरी नहीं कर सकते। नीतीश जी उनसे चार गुना ज्यादा काम कर सकते हैं। चौधरी ने कहा कि पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो किया उसकी तुलना (राजद अध्यक्ष) लालू प्रसाद के कुशासन से नहीं की जा सकती।
 
उन्होंने कहा, मैं यह जरूर कहूंगा कि कोई राजा-रानी के पेट से पैदा नहीं होता। आज मतदाता तय करते हैं कि उनका प्रतिनिधि कौन होगा। नीतीश कुमार जी ने 20 वर्षों तक बिहार की सेवा की और आगे भी करते रहेंगे। बिहार में राजद के कार्यकाल में केवल नाच-गाना होता था... विकास की कोई बात नहीं होती थी। उप मुख्यमंत्री ने कहा, ये लोग (राजद के) सिर्फ झूठ फैलाते रहते हैं। मुझे नहीं पता कि वे कौनसा आंकड़ा या कौनसी किताब पढ़ रहे हैं।
ALSO READ: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से क्यों कहा, आप CM हैं, महिला फैशन डिजाइनर नहीं
राजद के दावे कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार के दौरान यादव की वजह से नौकरियां दी गईं, चौधरी ने हमला करते हुए कहा, उन्हें संविधान के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सरकार में फैसले मुख्यमंत्री ही लेते हैं। नौकरियां नीतीश कुमार ने दी हैं, राजद ने नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राज्य के हित के लिए प्रतिबद्ध है।
 
उन्होंने कहा, हमारे मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा कर दी है कि राज्य सरकार इस साल के अंत तक राज्य के युवाओं को 50 लाख नौकरियां (12 लाख सरकारी नौकरियां और 38 लाख अन्य रोजगार) प्रदान करेगी। हमने अब तक 30 लाख रोजगार के अवसर और 9.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

EPFO : ATM से पीएफ का पैसे निकालने पर आया बड़ा अपडेट, मनसुख मांडविया ने दी बड़ी जानकारी

अमेरिका और कनाडा के बीच होगा व्यापार युद्ध, PM जस्टिन ट्रूडो ने जताई आशंका

एलएंडटी महिला कर्मचारियों को देगी एक दिन का मासिक धर्म अवकाश

दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमान ने गलती से बम गिराए, 8 लोग घायल, मुआवजा देगी वायुसेना

Chhattisgarh : 2 सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 16 घायल

अगला लेख