संजय दत्त को एक दिन की भी विशेष छूट नहीं दी गई : गृह विभाग

Webdunia
बुधवार, 14 जून 2017 (21:10 IST)
मुम्बई। महाराष्ट के गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अभिनेता संजय दत्त को 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में एक दिन की भी विशेष छूट नहीं दी गई और महाराष्ट सरकार उन्हें जल्दी रिहा करने के अपने कदम का बम्बई उच्च न्यायालय में बचाव करने को तैयार है।
 
अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि संजय दत्त की रिहायी नियमों और जेल नियमावली के अनुरूप एक सामान्य कैदी की तरह हुई है। उन्हें एक दिन की भी विशेष छूट नहीं दी गई। उनसे पूरे समय एक सामान्य कैदी की तरह व्यवहार किया गया। बम्बई उच्च न्यायालय ने गत 12 जून को राज्य सरकार से कुछ सवाल पूछे थे और अभिनेता को जेल से पहले रिहा करने के उसके निर्णय का कारण पूछा था।
 
अदालत ने राज्य सरकार को एक हलफनामा दायर करके यह बताने के लिए कहा था कि यह निर्णय करने के दौरान किन मापदंडों का पालन किया गया और किन प्रक्रियाओं का पालन किया गया कि दत्त उदारता पाने योग्य हैं।
 
अधिकारी ने कहा कि हाईप्रोफाइल कैदियों वाले मामले विशेष तौर पर संवेदनशील होते हैं, क्योंकि उन्हें काफी अधिक छानबीन का सामना करना पड़ता है। ऐसी कोई संभावना नहीं कि उनके प्रति जरा भी पक्षपात दिखाया गया हो। कोई भी जोखिम नहीं लेगा। अधिकारी ने कहा कि सरकार अपने पक्ष का अदालत में बचाव करने को तैयार है।
 
उन्होंने कहा कि जेल विभाग ने अभिनेता की रिहायी पर अपना हलफनामा पहले ही दाखिल कर दिया है। अदालत ने और जानकारी मांगी है जो कि मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके जेल में रहने के दौरान उनके खिलाफ चूक, अनुशासनहीनता का कोई मामला दर्ज नहीं है। पुलिस से और उनके जेल से बाहर रहने के दौरान भी उनकी कोई प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

ईरान को लेकर रूस ने अमेरिका को दी चेतावनी, पुतिन की चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से फोन पर बात, तीसरा विश्व युद्ध छिड़ने के कितने आसार

राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में नई मिस्‍ट्री गर्ल की एंट्री, कौन है सोनम की नई राजदार, क्‍यों उलझ रही गुत्‍थी?

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में चौंकाने वाला खुलासा, supreme court panel ने सौंपी रिपोर्ट, महाभियोग की सिफारिश

तत्काल टिकट के लिए 1 जुलाई से पहले लिंक करना होगा आधार, वरना नहीं होगी बुकिंग, जानिए कैसे करें

Tej Pratap Yadav का X पर पोस्ट- शुरुआत तुमने की, अंत मैं करूंगा, किसकी ओर इशारा

सभी देखें

नवीनतम

ACB के समक्ष पेश हुए पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया, कक्षा निर्माण में भ्रष्टाचार का है मामला

एअर इंडिया ने रद्द की 8 उड़ानें, किन रूट्स पर पड़ा असर?

पीएम मोदी 21 जून को आंध्रप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में लेंगे भाग, 3 लाख से अधिक लोग एकसाथ करेंगे योग

LIVE: ईरान के लवीजान में इजराइल का हमला, टारगेट पर खामेनेई

इजराइली शोध संस्थान पर गिरी ईरानी मिसाइल, निशाने पर थे वैज्ञानिक

अगला लेख