निरुपम के कार्यक्रम का सिविल सोसाइटी ने किया बहिष्कार

Webdunia
बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (18:35 IST)
मुंबई। सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम द्वारा नियंत्रण रेखा के पार सेना के लक्षित हमलों को फर्जी कहने के मद्देनजर यहां पार्टी की ओर से नगर निकाय के मुद्दों पर आयोजित एक कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
 
बहरहाल, पार्टी ने बाद में शहर में खुली जगह के कथित अतिक्रमण पर पैनल चर्चा कार्यक्रम को रद्द कर दिया। यह कार्यक्रम बुधवार दोपहर 3 बजे यहां पत्रकार भवन में होना था। कार्यक्रम रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया गया है।
 
पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त शैलेष गांधी, अनांदिनी ठाकुर, आरटीआई कार्यकर्ता भास्कर प्रभु और अन्य सहित सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने निरुपम की टिप्पणी के बाद कार्यक्रम के पैनलिस्ट के तौर पर मंगलवार को हटने का फैसला किया था। गांधी ने मंगलवार को निरुपम को भेजे एक ई-मेल में परिचर्चा में शामिल नहीं होने के अपने निर्णय के बारे में बताया।
 
उन्होंने ई-मेल में कहा कि यह सुनकर सभी भारतीय नागरिकों को दुख होता है कि एक भारतीय इस तरह से बात कर रहा है और पाकिस्तान के रुख को समर्थन दे रहा है। गांधी ने कहा कि हमें पता चला है कि निरुपम लक्षित हमलों की सत्यता पर सवाल कर रहे हैं और उन्हें फर्जी बता रहे हैं, जो अनुचित है और इससे बचा जा सकता था। सिविल सोसाइटी के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद हमने निरुपम द्वारा आयोजित बैठक से खुद को दूर रखने का फैसला किया है।
 
बहरहाल, उन्होंने कहा कि सिविल सोसाइटी के सदस्य मुंबई में खुली जगह के कथित अतिक्रमण का विरोध करना जारी रखेंगे। विपक्षी पार्टियों के साथ ही सिविल सोसाइटी के सदस्य मुंबई नगर निकाय के राजधानी में खुले स्थान को नियमित करने की नई योजना के पक्ष में नहीं हैं और इस मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस की नगर इकाई ने बुधवार को इस मुद्दे पर पैनल चर्चा कराने की योजना बनाई थी। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का विदेशी चिकित्सा स्नातकों से जुड़ी याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, जानिए क्या है सचाई

रामजी लाल सुमन ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, अमेरिकी दबाव में पाकिस्तान से हुआ युद्धविराम

सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश, सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए Cashless योजना को सही अर्थों में करें लागू

पाकिस्तानी सेना पर 51 जगहों पर 71 हमले, BLA ने मांगा भारत से समर्थन

अगला लेख