सर्वदलीय डेलिगेशन को लेकर संजय राउत बोले- सांसदों को ऐसे देशों में भेजा गया जिनका...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 21 मई 2025 (22:53 IST)
Sanjay Raut News : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने बुधवार को दावा किया कि केंद्र ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सांसदों के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों को कई ऐसे देशों की यात्रा करने के लिए भेजा है जिनका भारत-पाकिस्तान मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है। राउत ने दावा किया कि इस कदम के पीछे का समय और इरादा बताता है कि इसमें रणनीतिक स्पष्टता का अभाव है। राउत ने कहा, जिस तरह से इन प्रतिनिधिमंडलों को भेजा जा रहा है, वह सही नहीं है। भारत-पाकिस्तान संघर्ष से कोई भू-राजनीतिक संबंध न रखने वाले देशों को चुना जा रहा है, जो दर्शाता है कि सरकार की वास्तविकता में नहीं बल्कि दिखावे में ज़्यादा दिलचस्पी है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार वास्तविकता के बजाय दिखावे में रुचि रखती है। एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बातचीत में राउत ने सवालिया अंदाज में कहा, उन देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजने की क्या ज़रूरत है जिनका भारत और पाकिस्तान के मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है? लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन जैसे देशों का चयन गंभीर सवाल खड़े करता है।
ALSO READ: Sanjay Raut : ईडी ने क्‍यों किया था गिरफ्तार, संजय राउत ने बताया यह कारण
वह कल्याण से शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल का जिक्र कर रहे थे, जो बुधवार सुबह संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुआ और उसके कुछ अफ्रीकी देशों की यात्रा करने की भी संभावना है।
 
राउत ने दावा किया कि इस कदम के पीछे का समय और इरादा बताता है कि इसमें रणनीतिक स्पष्टता का अभाव है। राउत ने कहा, जिस तरह से इन प्रतिनिधिमंडलों को भेजा जा रहा है, वह सही नहीं है। भारत-पाकिस्तान संघर्ष से कोई भू-राजनीतिक संबंध न रखने वाले देशों को चुना जा रहा है, जो दर्शाता है कि सरकार की वास्तविकता में नहीं बल्कि दिखावे में ज़्यादा दिलचस्पी है।
ALSO READ: तहव्वुर राणा को लेकर संजय राउत का दावा, बिहार चुनाव के दौरान फांसी पर लटका देगी सरकार
राज्यसभा सदस्य ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गंभीर कूटनीतिक भागीदारी के बजाय वैश्विक प्रभाव पैदा करने के साधन के रूप में विदेश यात्राओं का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार को श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल और चीन जैसे पड़ोसी देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए। चीन ने पाकिस्तान की मदद की, लेकिन हमें अपना प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए था। हमारे प्रतिनिधिमंडल को एक और देश जाना चाहिए, वह है तुर्किए, क्योंकि उसने पाकिस्तान का समर्थन किया है। हमारी सरकार को वहां जाकर पाकिस्तान को बेनकाब करना चाहिए।
 
राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता छगन भुजबल को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में फिर से शामिल किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी कटाक्ष किया। राउत ने कहा, यह फडणवीस ही थे जिन्होंने एक बार भुजबल को राज्य का सबसे बड़ा भ्रष्ट नेता घोषित किया था और ईडी के माध्यम से उनकी जेल सुनिश्चित की थी। आज नियति ने उन्हें भुजबल का अपने मंत्रिमंडल में फूलों से स्वागत करने के लिए मजबूर कर दिया।
ALSO READ: नई लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, संजय राउत का भाजपा पर निशाना
उन्होंने कहा कि यह मौजूदा सरकार के पाखंड को दर्शाता है। राउत ने कहा, भुजबल के फिर से मंत्री बनने से हमें कोई परेशानी नहीं है। आखिरकार, उन्होंने शिवसेना में 25 साल बिताए हैं और उनका फिर से मंत्री बनना स्वागत योग्य है। लेकिन इससे फडणवीस और एकनाथ शिंदे के चेहरे बेनकाब होते हैं।
 
राउत ने कहा, वही फडणवीस जिन्होंने कभी भुजबल को जेल भेजा था, अब उन्हें बड़ा नेता कहने पर मजबूर हैं। या तो फडणवीस ने पहले झूठ बोला था, या फिर उन्हें भ्रष्ट मंत्रियों के साथ कोई दिक्कत नहीं है, जब तक कि वे उनके राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

कन्नड़ लघु कथा संग्रह को मिला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

पानी को लेकर Pakistan में मचा हाहाकार, पुलिस पर पथराव, सिंध में गृह मंत्री के घर लगाई आग, 2 की मौत

दिल्ली में आंधी-तूफान की चपेट में आया इंडिगो का विमान, फ्लाइट में मची अफरा-तफरी, 227 यात्री थे सवार

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

CM Helpline: मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?

अगला लेख