शशिकला को सेंट्रल जेल में केवल टीवी सेट की सुविधा

Webdunia
गुरुवार, 2 मार्च 2017 (00:07 IST)
चेन्नई। बेंगलुरु  के सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने आज कहा कि अन्नाद्रमुक महासचिव वी के शशिकला को जेल में अलग बाथरूम, पानी गर्म करने के लिए हीटर, एयर-कंडीशनर (एसी), चारपाई और गद्दे जैसी सुविधाएं नहीं दी गई हैं। चेन्नई के एक वकील की ओर से आरटीआई अर्जी दायर कर मांगी गई सूचना के जवाब में परप्पना अग्रहार स्थित सेंट्रल जेल के उप-महानिरीक्षक ने कहा कि एक टीवी सेट छोड़कर शशिकला को कोई सुविधा नहीं दी गई है।
 

 
शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद जेल की सजा काट रही हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला और उनके दो रिश्तेदारों को दोषी करार दिया गया था। एम पी राजावेलायुतम की ओर से 20 फरवरी को दायर की गई आरटीआई अर्जी के जवाब में डीआईजी ने इस बात की पुष्टि की कि शशिकला को अपने भतीजे और अन्नाद्रमुक के उप-महासचिव टीटीवी दिनाकरण से 35-40 मिनट मिलने दिया गया। 
 
शशिकला के वफादार माने जाने वाले ईके पलानीस्वामी की ओर से 18 फरवरी को तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत साबित करने के दो दिन बाद 20 फरवरी को पहली बार दिनाकरण ने जेल में शशिकला से मुलाकात की थी।
 
आरटीआई अर्जी में यह भी पूछा गया कि क्या शशिकला और उनके रिश्तेदार इलावरसी को चेन्नई सेंट्रल जेल स्थानांतरित करने के लिए कर्नाटक सरकार से कोई अनुरोध किया गया है, इस पर डीआईजी ने जवाब दिया, ‘उक्त दोषी कैदियों से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।’ 
 
जेल अधिकारी ने यह जवाब ऐसे समय में दिया है जब मीडिया में खबरें आई कि शशिकला को गद्दे और एक अलग बाथरूम जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी शशिकला, इलावरसी और वी एन सुधाकरण ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद निचली अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था और फिर उन्हें 15 फरवरी को जेल भेज दिया गया था। न्यायालय ने उन्हें चार साल जेल की सजा सुनाई है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

जब मनमोहन ने कहा था कि इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा

बिहार तो गजबे कर दिया, अब हेडमास्‍टर्स भगाएंगे कुत्ते, शिक्षा विभाग का आदेश, आखिर क्‍या है माजरा?

मनमोहन सिंह को BMW से ज्यादा पसंद थी Maruti-800, जानिए वजह?

बीपीएससी छात्रों को फिर मिला खान सर का समर्थन, दोबारा परीक्षा लेने की मांग

मनमोहन सिंह ने 7 माह पहले लिखी थी वोटर्स को चिट्ठी, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

सभी देखें

नवीनतम

Kisan Andolan : पंजाब सरकार की स्पेशल टीम ने की डल्लेवाल से मुलाकात, इलाज कराने का किया अनुरोध

चीन बनाएगा ब्रह्मपुत्र नदी पर सबसे बड़ा बांध, आलोचना पर दी यह सफाई...

Gujarat : सूरत की बैंक में 1 करोड़ से ज्‍यादा की चोरी, कई राज्‍यों के 8 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh : कांकेर में सड़क दुर्घटना में 2 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत

दिल्ली में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक, केंद्र सरकार ने किया यह फैसला

अगला लेख