'गृह ज्योति' योजना: कर्नाटक के मंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया हैकिंग का आरोप

Webdunia
मंगलवार, 20 जून 2023 (22:42 IST)
बेलगावी (कर्नाटक)। कर्नाटक के लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतीश जारकीहोली ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर सर्वर की हैकिंग का आरोप लगाया जिससे कांग्रेस सरकार की 'गृह ज्योति' योजना के पंजीकरण में तकनीकी गड़बड़ी आई। 'गृह ज्योति' योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती है।
 
उन्होंने कहा कि आवेदन भौतिक रूप से भी स्वीकार किए जा रहे हैं और राज्य सरकार किसी भी कीमत पर योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि यह उसकी जिम्मेदारी है। जारकीहोली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ऐसी चीजें होती हैं, कुछ परीक्षण और त्रुटि होगी, इसमें कोई बड़ी बात नहीं, हम भौतिक रूप से भी (आवेदन) ले रहे हैं। एक महीने की देरी हो सकती है, इससे अधिक नहीं।
 
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा योजनाओं को लागू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई उचित योजना नहीं होने का आरोप लगाने से जुड़े एक सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हमने योजना बनाई थी, लेकिन केंद्र ने हमारे सिस्टम को हैक कर लिया है, जैसे वे ईवीएम के साथ करते हैं, इसलिए देरी हुई है।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारे सिस्टम को हैक कर रही है, हम इसकी मरम्मत कर रहे हैं। हम किसी भी कीमत पर इस योजना को लागू करेंगे, मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि यह हमारी जिम्मेदारी है, हम इसे करेंगे। जारकीहोली के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसे हास्यास्पद करार दिया।
 
उन्होंने कहा कि आप (जारकीहोली) एक मंत्री हैं, आपने कहा है कि आप अगले कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद के इच्छुक हैं, गंभीर रहें। मैं उन्हें सलाह देना चाहता हूं कि इस तरह के हास्यास्पद बयान देकर कर्नाटक की छवि को नुकसान न पहुंचाएं।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने राज्य सरकार या मंत्री से आरोप साबित करने की मांग करते हुए कहा कि खोखले वादे करना और उन्हें पूरा करने में विफल रहने पर, हर दिन नई कहानियां सुनाना, कर्नाटक सरकार के लिए आदर्श बन गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त

नड्डा ने याद दिलाए कांग्रेस राज के 10 साल, बताया आतंकी हमलों पर कैसा था सरकार का रिएक्शन?

क्यों आती है सुनामी? 21 साल पहले इससे गई थी 2,30,000 लोगों की जान

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से तीखे सवाल कर कहा, आपका आचरण विश्वसनीय नहीं

भोपाल ड्रग्स व लव जिहाद केस में मछली परिवार के रसूख पर चला बुलडोजर, 100 करोड़ की सरकारी संपत्ति मुक्त

अगला लेख