स्कूल बस पलटी, 25 बच्चे घायल

Webdunia
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (18:08 IST)
शिमला। मंडी जिले के डेहर में शुक्रवार सुबह एक स्कूल बस के पलटने और खाई में गिर जाने से 25 बच्चे घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब बस चालक एक अन्य बस से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था।
 
समलोग गांव से डेहर के विवेकानंद पब्लिक स्कूल जा रही बस में 30 बच्चे सवार थे। हादसा यहां से 130 किलोमीटर दूर सुंदरनगर उपसंभाग में हुआ। मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि घायल बच्चों को सुंदरनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद मंडी के जोनल अस्पताल में रेफर किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि अधिकतर बच्चों को मामूली चोटें आई हैं जबकि आधा दर्जन बच्चों की कई हड्डियां टूट गईं लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर है। स्थानीय प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल सभी बच्चों को तत्काल राहत के तौर 5,000 रुपए और साथ ही उनका मुफ्त इलाज करने का वादा भी किया है।
 
हादसे में बस चालक भी घायल हो गया है। चश्मदीद ने बताया कि हादसा बस चालक के एक अन्य बस से आगे निकलने की कोशिश करने पर हुआ। स्कूल में दूरदराज के गांवों से बच्चे पढ़ने आते हैं।
 
पुलिस ने बताया कि इस बीच एक अन्य घटना में निर्माण कंपनी के लिए काम करने वाले चालक की मौत उसके ट्रक के गड्ढे में गिरने के कारण हो गई। हादसा यहां से 70 किलोमीटर दूर निहारी के ठियोग-हतकोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान झांसी (उत्तरप्रदेश) के करन के तौर पर हुई है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

NCP अध्यक्ष अजित पवार का दावा, मुख्‍यमंत्री भाजपा का ही होगा, मगर कौन?

संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक, सपा ने नेताओं को रोकने की निंदा की

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

राहुल गांधी ने केरल में PM मोदी पर साधा निशाना, अडाणी और वायनाड को लेकर लगाया यह आरोप

अगला लेख