Today, in the evening when *Hindu students of Jamia Millia Islamia* were celebrating *Deepawali*, they were attacked by Fellow *Muslims* who also raised slogans like *Nare takbeer Allah Hu Akhbar*, *Palestine jindabad,* etc. pic.twitter.com/ADiAEQ1Bcy
— Exposure of Meem Bheem (@Bheem_of) October 22, 2024 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >इसमें कैंपस में भारी भीड़ जमा है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। मीडिया खबरों के मुताबिक एक गुट के छात्रों ने हंगामे के दौरान 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। हालांकि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। आरोप है कि छात्रों के एक ग्रुप के कुछ सदस्यों ने रंगोली पर पैर रखकर उसे खराब करने की कोशिश की थी। इससे दूसरे गुट के लोग भड़क गए और कैंपस में हंगामा हो गया। यूनिवर्सिटी में भगदड़ की स्थिति बन गई थी।